वूट पर आएगा 'बिग बॉस' का स्पिन ऑफ शो 'बिग बज', कृष्णा अभिषेक करेंगे होस्ट
क्या है खबर?
टीवी पर मनोरंजन के सबसे चर्चित रिएलिटी शो में से एक 'बिग बॉस' का नया सीजन शनिवार रात से शुरू होने जा रहा है।
दर्शकों का भरपूर मनोरंजन सुनिश्चित करने के लिए इस बार गेम में कई बदलाव किए गए हैं। बिग बॉस के घर को भी काफी हद तक बदला गया है।
मनोरंजन को बढ़ाने के लिए निर्माता शो के साथ-साथ वूट ऐप पर एक नया शो लाने जा रहे हैं जिसे कृष्णा अभिषेक होस्ट करेंगे।
बिग बज
वीकेंड के मनोरंजन को बढ़ाएगा 'बिग बज'
'बिग बॉस' के प्रशंसकों को हर हफ्ते वीकेंड का वार का इंतजार रहता है। वीकेंड पर सलमान खान घर के सदस्यों से मुखातिब होते हैं, उन्हें टास्क देते हैं और उस हफ्ते के एलिमिनेशन की घोषणा करते हैं।
नए सीजन में दर्शकों के लिए वीकेंड का वार के बाद एक और मनोरंजक शो होगा।
वूट ऐप पर कृष्णा 'बिग बज' को होस्ट करेंगे। यह एक तरह का चैट शो होगा जिसमें एलिमिनेट हुए सदस्य पहुंचेंगे।
बयान
घर के अंदर बिग बॉस क्लास लगाएंगे और बाहर मैं- कृष्णा
'बिग बज' में कृष्णा घर से बेघर हुए सदस्य से बातचीत करेंगे, उनकी क्लास लगाएंगे और उनके साथ मस्ती-मजाक करेंगे। इन सदस्यों के जरिए घर के अंदर के कई गॉसिप बाहर आ सकते हैं।
मीडिया से बातचीत में कृष्णा ने कहा, "बिग बॉस अपने पहले सीजन से ही लोगों का पसंदीदा शो रहा है। बिग बज को होस्ट करने के लिए मैं उत्साहित हूं। घर के अंदर बिग बॉस उनकी क्लास लेंगे और घर के बाहर मैं।"
कृष्णा अभिषेक
इससे पहले कपिल के शो में नजर आते थे कृष्णा
कृष्णा कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में सपना के किरदार में नजर आते थे। नए सीजन में उन्होंने यह शो छोड़ दिया था। कपिल का शो छोड़ने को लेकर कृष्णा ने बताया था कि अग्रीमेंट को लेकर उनके और निर्माताओं के बीच बात नहीं बन पाई है।
अब दर्शक उन्हें इस नए शो में कॉमेडी करते देखेंगे। घर के अंदर से आए सदस्यों की बातचीत सुनना दर्शकों के लिए भी दिलचस्प अनुभव होगा।
'बिग बॉस'
'बिग बॉस' के घर में हुए ये बदलाव
शो को और भी दिलचस्प और मनोरंजक बनाने के लिए इस बार 'बिग बॉस' के घर में भी कई बदलाव किए गए हैं।
इस बाग घर को सर्कस थीम पर डिजाइन किया गया है। वहीं कैप्टन के लिए एक अलग आलीशान कमरे का भी इंतजाम है।
शो में टीना दत्ता, श्रीजिता डे, गौतम विज, शालीन भनोट, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, गोरी नागोरी, निमृत कौर जैसे सितारे नजर आएंगे।
ताजकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक भी शो का हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शनिवार रात 9:30 बजे 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड प्रीमियर होगा। इस दौरान 'बिग बॉस' के घर के दरवाजे खुलेंगे और कंटेस्टेंट्स एक-एक करके घर के अंदर जाएंगे। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होगा।