
कोरोना वायरस के कारण कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' डिजिटल प्लेटफॉर्म हो सकती है रिलीज
क्या है खबर?
मौजूदा महामारी के हालात में कई फिल्मों के थिएट्रिकल रिलीज की योजना बाधित हो रही है।
कोरोना वायरस के कारण विभिन्न राज्यों में लगे प्रतिबंधों के कारण मेकर्स थिएटर में फिल्में रिलीज करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।
ऐसे में खबर आ रही है कि कोरोना महामारी के कारण कृति सेनन की आगामी फिल्म 'मिमी' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। कृति हाल में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर सुर्खियों में रही हैं।
बयान
प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से की डील- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म को फिलहाल थिएटर के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहते हैं।
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'मिमी' के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म के प्रसारण के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से एक बड़ी डील की है। फिल्म की टीम इस फिल्म को 'रूही' की तरह थिएटर में रिलीज करना चाहती थी। मौजूदा हालात में थिएटर के खुलने के बारे में सोचना भी बेकार है।"
जानकारी
जल्द फिल्म की डिजिटल रिलीज की हो सकती है घोषणा
सूत्र ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए नहीं लगता कि आगामी तीन महीनों में थिएटर खुल पाएंगे। आशंका है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है।
बताया जा रहा है कि दिनेश ने सारी संभावनाओं पर विचार करने के बाद फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है।
जल्द ही फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा की जा सकती है। दिनेश सन्नी कौशल की फिल्म 'शिद्दत' को भी डिजिटली रिलीज कर सकते हैं।
सूचना
'मिमी' को थिएटर में रिलीज करना चाहती थीं कृति
कृति ने इंटरव्यू में बताया था कि मौजूदा परिस्थितियों में वह 'मिमी' को थिएटर में रिलीज करने की प्राथमिकता देंगी।
कोरोना महामारी से पहले पिछले साल मार्च में कृति की 'मिमी' का प्रोडक्शन का काम समाप्त हो चुका है। इसके बाद फिल्म की रिलीज को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं।
कृति ने कहा था, "OTT प्लेटफॉर्म अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन जो इन प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं उनकी भी इच्छा होती है कि उन्हें अधिक दर्शक देखें।"
किरदार
फिल्म में एक सरोगेट मदर की भूमिका में दिखेंगी कृति
कृति ने कहा था कि यह फिल्म इस साल के मध्य तक रिलीज हो सकती है। कृति को इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
अभिनेत्री कृति ने बताया है कि फिल्म की कहानी यूनिक है। वह फिल्म में एक सरोगेट मदर की भूमिका में दिखेंगी।
इस फिल्म में पकंज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कृति
कृति आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं। कृति 'हम दो हमारे दो' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं।
'आदिपुरुष' में वह सीता के किरदार में नजर आएंगी। वह टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपथ' को लेकर सुर्खियों में हैं।
कृति हाल में अरुणाचल प्रदेश में फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग में व्यस्त थीं। कृति अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय के अपोजिट भूमिका में भी दिखने वाली हैं।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,55,680 नए मामले सामने आए और 3,436 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार तीसरे दिन नए मामलों में कमी आई है।
पहली बार भारत में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 3,18,000 लाख लोग रिकवर हुए हैं।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 48,621 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 567 मरीजों की मौत हुई। राज्य में पिछले कुछ दिन से स्थिति में सुधार हो रहा है।