
'दो पत्ती' का पहला गाना 'रांझणा' जारी, कृति सैनन-शाहीर शेख की केमिस्ट्री ने जीता दिल
क्या है खबर?
अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म के जरिए कृति बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। 'दो पत्ती' कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है।
इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
अब 'दो पत्ती' का पहला गाना 'रांझणा' रिलीज हो गया है, जिसे परम्परा टंडन ने अपनी आवाज दी है।
रांझणा
नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'रांझणा' के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। इस गाने में कृति नशे में धुत नजर आ रही हैं, वहीं शाहीर शेख संग उनकी कमेस्ट्री ने दिल जीत लिया है।
'दो पत्ती' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अक्टूबर, 2024 से होने वाला है। इस फिल्म में कृति डबल रोल में नजर आएंगी।
'दो पत्ती' के निर्देशन की कमान कनिका ढिल्लों ने संभालीे है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
He broke her heart. but couldn't break her..❤️#Raanjhan Song out now!https://t.co/JGlCYXzcoE#DoPatti releasing on 25th October only on @netflixindia@KanikaDhillon #ShashankaChaturvedi @itsKajolD @Shaheer_S @sachet_tandon #ParamparaTandon @SachetParampara @KausarMunir… pic.twitter.com/ibohpVTazz
— Kriti Sanon (@kritisanon) October 4, 2024