जानिए कब और कहां देख सकेंगे कृति सैनन की फिल्म 'मिमी'
कृति सैनन काफी समय से फिल्म 'मिमी' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा दिया था। अब फिर सोशल मीडिया पर उनकी यह फिल्म चर्चा में है। दरअसल, फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा हो गई है, जिसके बाद कृति के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए जानते हैं कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'मिमी'।
नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 30 जुलाई को रिलीज होगी 'मिमी'
कृति के प्रशंसक यह जानने को बेताब थे कि वे कब और कहां 'मिमी' देख सकेंगे तो अब नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। नेटफ्लिक्स ने ट्वीट किया, 'आ रही है 'मिमी' आप तक खुशखबरी पहुंचाने, लेकिन कुछ ट्विस्ट और फन के साथ।' पोस्टर में बताया गया है कि यह फिल्म 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर दर्शकों के बीच आ रही है। फिल्म का ट्रेलर 13 जुलाई को रिलीज होगा।
यहां देखिए फिल्म का नया पोस्टर
दो दिन पहले कृति ने दिखाई थी अपने किरदार की झलक
कृति सैनन ने दो दिन पहले ही 'मिमी' का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में कृति बेबी बम्प दिखाती नजर आ रही थीं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'इस जुलाई साधारण से असाधारण की उम्मीद करें।' इस पोस्ट पर उनकी बहन नुपुर ने कमेंट किया, 'यह बेहतरीन होने वाली है।' कई बॉलीवुड सितारों ने भी कृति को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
यहां देखिए वीडियो
जानिए फिल्म 'मिमी' के बारे में
'मिमी' में कृति के अलावा पकंज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है दिनेश विजान ने। इस फिल्म में कृति ने एक सरोगेट मदर का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी बेहद मजेदार है। यह फिल्म प्रेग्नेंसी और सरोगेसी पर आधारित होगी। फिल्म में कृति का अवतार देखने के बाद से ही दर्शक इसकी रिलीज की राह देख रहे हैं।
कृति की ये फिल्में भी हैं कतार में
कृति 'हम दो हमारे दो' और प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' में दिखाई देंगी। इसमें वह सीता के किरदार में नजर आएंगी। उन्हें टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपत' और वरुण धवन के साथ फिल्म 'भेड़िया' में देखा जाएगा। फिल्म 'बच्चन पांडे' में कृति, अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं। राजकुमार राव के साथ एक फैमिली कॉमेडी फिल्म में भी कृति अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकती हैं। कृति, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'शहजादा' को लेकर भी चर्चा में हैं।