Page Loader
'नागिन' अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी दुल्हन बनने के लिए तैयार, इस दिन लेंगी सात फेरे
कृष्णा मुखर्जी 13 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगी (तस्वीर: इंस्टा/@krishna_mukherjee786)

'नागिन' अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी दुल्हन बनने के लिए तैयार, इस दिन लेंगी सात फेरे

Mar 10, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

टीवी शो 'नागिन' की अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वह अपने मंगेतर चिराग बाटलीवाला के साथ 13 मार्च को गोवा में सात फेरे लेंगी। यह शादी बंगाली और पारसी कल्चर का मिश्रण होगी। प्री-वेडिंग कार्यक्रम शनिवार को शाम को मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हो जाएंगे और रविवार को गोवा के के समुद्र तट पर हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी। हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत के दौरान कृष्णा ने इस खबर की पुष्टि की हैं।

परिचय

इन धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं कृष्णा

कृष्णा ने कहा, "हां, मैं शादी कर रही हैं और बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मैं एक नया जीवन शुरू करने जा रही हूं। मैं अपने वेडिंग प्लानर से लगातार संपर्क में हूं और हर अपडेट ले रही हूं। मेरे दिमाग में कई चीजें चल रही है।" कृष्णा कई सुपरहिट धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन 3' शामिल हैं। वर्तमान में वह 'कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में' नजर आ रही हैं।