Page Loader
'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगी रानी मुखर्जी और काजोल, 16 साल बाद आएंगी साथ
करण जौहर के शाे में नजर आएंगी रानी मुखर्जी और काजोल

'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगी रानी मुखर्जी और काजोल, 16 साल बाद आएंगी साथ

Nov 14, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर इन दिनों अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन को लेकर चर्चा में हैं। इसमें अब तक अनन्या पांडे-सारा अली खान, सनी देओल-बॉबी देओल और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह नजर आ चुके हैं तो वहीं आगामी एपिसोड में करीना कपूर और आलिया भट्ट अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। ताजा खबर यह है कि 'कॉफी विद करण' के पांचवें एपिसोड में रानी मुखर्जी और काजोल नजर आ सकती हैं।

रिपोर्ट

16 साल बाद साथ दिखेंगी ये अभिनेत्रियां

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, रानी और काजोल 16 साल बाद करण के शो 'कॉफी विद करण 8' में नजर आ सकती है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इससे पहले काजोल और रानी 2007 में शो में एक साथ पहुंची थीं। फिलहाल दर्शक 'कॉफी विद करण 8' के चौथे एपिसोड का ब्रेसबी इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। 'कॉफी विद करण 8' का हर नया एपिसोड गुरुवार को डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।

कुछ कुछ होता है

'कुछ कुछ होता है' में साथ नजर आ चुकी हैं रानी और काजोल

रानी और काजोल 1998 में आई फिल्म 'कछ कुछ होता है' में साथ काम कर चुकी हैं, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें सलमान खान और शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह बतौर निदर्शक करण की पहली फिल्म थी। 'कुछ कुछ होता है' ने 16 अक्टूबर को अपनी रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं। इस खास मौके करण ने फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया था।