तेजस्वी प्रकाश ने टीवी शो 'नागिन 6' के हर एपिसोड के लिए ली इतनी फीस
क्या है खबर?
तेजस्वी प्रकाश का नाम उन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर खास पहचान बनाई है।
तेजस्वी को हाल ही में एकता कपूर के शो 'नागिन 6' में देखा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं वह 'नागिन 6' के हर एपिसोड के लिए निर्माताओं से कितनी फीस लेती थीं।
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी ने 'नागिन 6' के प्रति एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज किए।
तेजस्वी
इन शोज में नजर आ चुकी हैं तेजस्वी
तेजस्वी ने साल 2012 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
वह अब तक कई सुपरहिट धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर' 'सिलसिला बदलते रिश्तों का', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' और 'कर्ण संगिनी' शामिल हैं।
इसके अलावा तेजस्वी 'बिग बॉस 15' और 'खतरों के खिलाड़ी 10' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
वह 2 मराठी फिल्मों'मन कस्तूरी रे' और 'स्कूल कॉलेज एनी लाइफ' में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं।