
बॉक्स ऑफिस: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई में आया उछाल
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हो चुके हैं।
ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का उत्साह दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
बेशक पहले दिन फिल्म की शुरुआत अच्छी न रही हो, लेकिन ईद और रविवार की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिला है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'किसी का भाई...' ने तीसरे दिन (रविवार) 26.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म
अब तक इतनी हुई फिल्म की कमाई
पहले दिन सलमान की 'किसी का भाई...' ने 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और इसने 25 करोड़ रुपये बटोरे।
अब 3 दिन में 'किसी का भाई...' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 64.25 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, शहनाज गिल और राघव जुयाल भी हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के रोजाना भारत में लगभग 16,000 शो चल रहे हैं।