'किस किसको प्यार करूं 2' पर आया जनता का फैसला, क्या कपिल शर्मा ने जीता दिल?
क्या है खबर?
रणवीर सिंह अभिनीत 'धुरंधर' की महा सफलता के बीच, 'किस किसको प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा, 3 पत्नियों और गर्लफ्रेंड के साथ अपनी मजेदार कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। पहला शो देखने के बाद दर्शकों ने अपना फैसला सुनाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियांए देखने को मिल रही हैं। कुछ ने फिल्म को बेहद मजेदार करार दिया है, जबकि कुछ लोगों ने खामियां गिनाई हैं।
निर्देशन
'किस किसको प्यार करूं 2' का निर्देशन बेहतरीन
'किस किसको प्यार करूं 2' का ट्रेलर काफी धमाकेदार था। कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें फिल्म भी खूब धमाकेदार लग रही है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनुकल्प गोस्वामी ने संभाली है। सोशल मीडिया पर जनता ने उनके निर्देशन को तारीफ के काबिल बताया है। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह 2 घंटे 22 मिनट का शुद्ध मनोरंजन है! कॉमेडी और अराजकता। कपिल शर्मा और पूरी कास्ट शानदार है। निर्देशन भी बेहतरीन है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रतिक्रिया
#KisKiskoPyaarKaroon2 Movie Review
— Kuldeep Gadhvi (@kuldeepgadhvi70) December 12, 2025
it’s 2 hours 22 minutes of pure entertainment! comedy & chaos. @KapilSharmaK9 @HiraWarina and the entire cast are phenomenal. Superb direction by @GoswamiAnukalp
4 Stars
Watch Review 🔗https://t.co/eJnkHkcyuH
मनोरंजक
कहानी ने जीता दर्शकों का दिल
'किस किसको प्यार करूं 2' में मनोरंजन की भरपूर डोज दी गई है। इस यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'फिल्म शुरू से आखिर तक कपिल शर्मा का शो लगती है। अपनी खास कॉमिक टाइमिंग और सहज स्क्रीन प्रेजेंस से उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर संभाला है। कहानी पिछली फिल्म जैसी ही है, इस बार धार्मिक पहलू भी जोड़ा गया है। हालांकि कुछ ट्विस्ट पचाने में थोड़े मुश्किल हैं, फिर भी फिल्म मनोरंजन करने में कामयाब रहती है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रतिक्रिया
#KisKiskoPyaarKaroon2 Review
— Asad (@KattarAaryan) December 11, 2025
⭐️⭐️⭐️⭐️/5#KKPK2 from start to finish is a full-on #KapilSharma show. He carries the entire film on his shoulders with his trademark comic timing and effortless screen presence. #ManjotSingh also delivers several effective punchlines that add to… pic.twitter.com/BJatPeKzDx
खामियां
फिल्म में गिनाई गई खामियां
कुछ लोगाें को कपिल की फिल्म खास असरदार नहीं लग रही है। एक यूजर ने लिखा, 'कहानी में नयापन नहीं लगता है। कपिल अपना ही शो लेकर आ गए हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्म पुरानी नहीं है, बल्कि यह बर्बाद करने का एक जीता-जागता उदाहरण है। कॉमेडी बिल्कुल गायब है, डायलॉग बेहद घटिया हैं, और ओवरएक्टिंग इतनी ज्यादा है कि इसे देखना शारीरिक रूप से दर्दभरा लगता है। सहायक कलाकार जरूरत से ज्यादा शोर मचा रहे हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रतिक्रिया
#KisKiskoPyaarKaroon2Review : ⭐🌟#KisKiskoPyaarKaroon2 isn’t just outdated — it is a textbook example of how to ruin a film.
— Vishwajit Patil (@_PatilVishwajit) December 12, 2025
From the very first frame, you realize you’re stuck in a cinematic nightmare.
The comedy is dead, the dialogues are maximum cringe, and the overacting… pic.twitter.com/08KSBsqdCM
फिल्म
'किस किसको प्यार करूं 2'
'किस किसको प्यार करूं 2' इसी नाम से 2015 में रिलीज फिल्म की दूसरी किस्त है। कपिल की इस फिल्म में हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, मनजोत सिंह और सुशांत सिंह प्रमुख किरदार में हैं। इसके अलावा, दिवंगत अभिनेता असरानी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आए हैं। कहानी इस बार भी कपिल और उनकी अनजाने में हुईं 3 शादियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मुस्तन की जोड़ी ने किया है।