कीर्ति कुल्हारी बोलीं- मुझे किनारे किया और तापसी पन्नू को बना दिया 'पिंक गर्ल'
क्या है खबर?
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी इन दिनों चर्चा में हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'बैडएस रविकुमार' में देखा गया था। हाल ही में उन्हाेंने उस समय को याद किया, जब असल में उन्हें इस बात का अहसास हुआ था कि इंडस्ट्री में जूनियर और सीनियर के हिसाब से काम होता है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार उन्हें तब पता चला, जब वह फिल्म 'पिंक' में काम कर रही थीं। उन्हें इस फिल्म के प्रचार तक में शामिल नहीं किया गया था।
बयान
कीर्ति बोलीं- मुझे लगता था कि कोई एक्टर छोटा-बड़ा नहीं होता
कीर्ति ने फीवर FM से बातचीत में कहा, "जब मेरे पास 'पिंक' का प्रस्ताव आया था, तब तक मेरे दिमाग में कभी ये ख्याल नहीं था कि इंडस्ट्री में बड़े या छोटे स्टार के हिसाब से ट्रीटमेंट मिलता है। मैंने तो बस ये सोचा था कि यह फिल्म 3 लड़कियों की कहानी है। मैंने इस फिल्म को इसी तरह से देखा। मैं एक ऐसी जगह से थी, जहां मैं मानती थी कि हम सभी कलाकार हैं और सब साथ हैं।"
खुलासा
फिल्म के ट्रेलर में नहीं मिली कीर्ति को जगह
कीर्ति बातचीत में आगे कहती हैं, "जब मैंने 'पिंक' में काम किया, तब मुझे छोटे-बड़े कलाकार के बारे में पता चला। दरअसल, आपके आसपास के लोग आपको ऐसा महसूस करवा देते हैं। अमिताभ बच्चन के आद तापसी पन्नू को स्टार ट्र्रीटमेंट दिया गया था। जब मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा तो यह अमिताभ और तापसी के दृश्यों से भरा पड़ा था। मेरे लिए यह पहला झटका लगा था, क्योंकि मैं जानती थी कि मैंने फिल्म में क्या किया है।"
अनुभव
तापसी के प्रचार-प्रसार में जुट गई थी PR टीम- कीर्ति
कीर्ति यहीं नहीं रुकीं। वह बोलीं, "फिल्म के लेखक शूजित सरकार ने मुझसे कहा कि परेशान मत होओ। फिल्म आ जाने दो। मैं कभी अपना प्रचार नहीं करती, क्योंकि मुझे लगता है कि आखिरकार आपका काम बोलेगा। आपको ढिंढोरा पीटने की जरूरत नहीं, लेकिन फिल्म का प्रचार हुआ तो तापसी के लिए PR मशीनरी लग गई, क्योंकि लोकप्रियता में वह मिस्टर बच्चन के बाद आती थीं। आखिरकार फिल्म 'पिंक' उनकी हो गई और वो 'पिंक गर्लश् बन गईं।"
दो टूक
"बॉलीवुड में सिर्फ बड़े नाम को तरजीह मिलती है"
कीर्ति कहती हैं, "मैंने ये सब अपनी आंखों के सामने होते देखा। मुझे झटका इसलिए लगा, क्योंकि यह मेरा पहला अनुभव था। मैं इसे समझ ही नहीं सकी।"
अभिनेत्री का कहना है कि बॉलीवुड में बड़े सितारे जब साथ काम करते हैं तो छोटे कलाकारों को तवज्जो बहुत कम मिलती है और इंडस्ट्री इस तरह से काम करती है। उन्होंने कहा कि आपके साथ सेट पर कैसा सलूक किया जाएगा, ये पूरी तरह से आपकी लोकप्रियता पर निर्भर करता है।
जानकारी
'पिंक' के बारे में जानिए
फिल्म 'पिंक' साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें दिल्ली में किराए पर रहने वाली 3 कामकाजी लड़कियों मीनल अरोड़ा(तापसी पन्नू), फलक अली (कीर्ति) एंड्रिया तेरियांग (एंड्रिया तेरियांग) की कहानी दिखाई गई थी। तापसी के साथ कीर्ति ने भी फिल्म में दमदार अभिनय किया था।