हिमेश रेशमिया ने नहीं माना कीर्ति कुल्हारी का सुझाव, कहा- करना है तो ऐसे ही करो
क्या है खबर?
गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया को फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।
इसकी कहानी और हिमेश के अभिनय को प्रशंसकों के अलावा किसी ने नहीं सराहा।
हिमेश ने जहां इसके जरिए अभिनय जगत में वापसी की, वहीं अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने पहली बार किसी ऐसी कमर्शियल फिल्म में काम किया।
हाल ही में उन्होंने बताया कि फिल्म में उन्हें लेने के लिए हिमेश ने क्या शर्त रखी थी।
हैरानी
फिल्म के प्रस्ताव से हैरान थीं कीर्ति
न्यूज 18 से कीर्ति ने कहा, "मुझे 'बैडएस रविकुमार' के ट्रेलर में पहली बार देखकर दर्शक हैरान थे। मैं इस बात को समझ सकती हूं कि आखिर क्यों लोगों को फिल्म में मेरी कास्टिंग पर विश्वास करने के लिए ट्रेलर को दोबारा देखना पड़ा था। दरअसल, मैंने कभी इस तरह की मसाला बॉलीवुड फिल्म की ही नहीं थी। जब पहली बार मुझे इसका प्रस्ताव दिया गया तो मैं हैरान थी, क्योंकि हिमेश और मैं अलग-अलग दुनिया से आते हैं।"
दो टूक
हिमेश ने फिल्म में कोई भी बदलाव करने से किया साफ इनकार
बातचीत में कृति आगे कहती हैं, "फिल्म में कुछ डायलॉग्स थे, जिनमें मैं सुधार करना चाहती थी, लेकिन हिमेश ने साफ मना कर दिया था। शर्त ये थी कि फिल्म उनके हिसाब से करो तो करो, वरना छोड़ दो। हिमेश ने मुझसे कहा कि वह फिल्म में कोई बदलाव नहीं करेंगे या तो वो ऐसे ही फिल्म करें या छोड़ दें। तभी मैंने सोच लिया था कि मैं यह फिल्म कर रही हूं। मैंने उनकी बात का बुरा नहीं माना।"
कारण
बस इसी वजह से फिल्म का हिस्सा बन गईं कीर्ति
कीर्ति बोलीं, "मैं हिमेश की इसी स्पष्टता की कायल हो गई। मैंने सोचा कि ये आदमी अपनी फिल्म को लेकर कितना आश्वस्त है। उन्हें खुद पर और अपनी इस फिल्म पर पूरा भरोसा था। हिमेश जानते थे कि वो क्या करना चाहते थे और क्या नहीं। इसी चीज से प्रभावित होकर मैंने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी रजामंदी दे दी।"
कीर्ति ने बताया कि वह खुद को चुनौती देना चाहती थीं और दर्शकों को हैरान करना चाहती थीं।
फिल्म
अपनी पूरी लागत तक नहीं वसूल पाई फिल्म
'बैडएस रविकुमार' में सिनेमा के रेट्रो दौर को दिखाया गया, लेकिन ज्यादातर दर्शकों को हिमेश की एक्टिंग और फिल्म नहीं पसंद आई।
चौथे ही दिन इसका कारोबार लाखों में सिमट गया था।
फिल्म अपने बजट का केवल आधा हिस्सा ही निकाल पाई थी। हालांकि, इसे लेकर खूब शोर मचा हुआ था, वहीं हिमेश के साथ फिल्म में प्रभु देवा की जुगलबंदी देखने के लिए भी दर्शक उत्साहित थे।
जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी इस फिल्म का हिस्सा थे।