कैंसर के इलाज के बीच टीवी पर लौटीं किरण खेर, बोलीं- घर वापसी हो रही
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर पिछले काफी समय से अपनी खराब सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। किरण कैंसर का इलाज करा रही हैं।
कुछ ही दिन पहले उन्होंने खुलासा किया था कि वह अस्पताल में भी काम करती रहीं और अब कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच किरण छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की जज बनकर छोटे पर्दे पर लौट रही हैं।
आइए जानते हैं किरण ने इस बारे में क्या कहा।
अनुभव
किरण ने कहा- यह एक शानदार अहसास है
किरण खेर इस शो की शुरुआत से ही इससे जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, "इंडियाज गॉट टैलेंट हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। यह इस प्रतिष्ठित टैलेंट रियलिटी शो के साथ मेरा नौवां साल है। जज के रूप में इसमें लौटना मेरे लिए एक शानदार एहसास है।"
उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने घर में वापसी कर रही हूं। हर बार मैं इस शो में एक से बढ़कर एक शानदार टैलेंट देख दंग रह जाती हूं।"
खुशी
शो को जज करने के लिए उत्साहित किरण
किरण ने आगे बताया, "इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और हमारे पंजाबी मुंडा बादशाह के साथ इस शो को जज करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं चैनल की शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनने का अवसर दिया। मैं इस नए सफर पर यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती कि इस साल इंडिया में क्या-क्या नया है।"
काम
अस्पताल से भी काम कर रही थीं किरण
किरण ने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था, "अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। काम चल ही रहा है। जब मैं अस्पताल में थी, उस वक्त भी फोन के जरिए मेरा काम जारी था। मैंने हाल ही में चंडीगढ़ में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है।"
उन्होंने कहा, "डॉक्टर ने मुझे सफर करने की अनुमति नहीं दी है। हवाई यात्रा से मैं परहेज कर रही हूं, क्योंकि इलाज के कारण मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है।"
बीमारी
अनुपम खेर ने इस साल अप्रैल में किया था किरण की बीमारी का खुलासा
अनुपम ने पत्नी किरण की बीमारी का खुलासा अप्रैल, 2021 में किया था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'सिर्फ इसलिए कि अफवाहों को तूल ना मिले, सिकंदर और मैं सभी को सूचित करना चाहते हैं कि किरण को मल्टीपल मायलोमा, एक प्रकार का ब्लड कैंसर का पता चला है।'
उन्होंने लिखा था, 'उनका अभी इलाज चल रहा है और हमें यकीन है कि वह पहले से ज्यादा मजबूती से इससे बाहर आएंगी। किरण हमेशा से एक फाइटर रही हैं।'
शो का आगाज
2009 में हुई थी 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की शुरुआत
'इंडियाज गॉट टैलेंट' की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह ब्रिटिश शो 'गॉट टैलेंट' का हिंदी रूपांतरण है। यह इस शो का नौवां सीजन होगा। इसके 100 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।
शो में कई प्रतिभागियों ने अपने हुनर से लोगों का मनोरंजन किया है। किरण खेर, सोनाली बेंद्रे और शेखर कपूर शो के जज के रूप में नजर आए हैं।
धर्मेंद्र, साजिद खान, फराह खान, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा जैसी हस्तियां भी शो को जज कर चुकी हैं।