कैंसर के इलाज के बीच पहली बार बोलीं किरण खेर, अस्पताल से भी जारी रहा काम
पिछले दिनों खबर आई थी कि कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर ने काम पर वापसी कर ली है। अनुपम खेर हमेशा अपनी पत्नी किरण की सेहत से जुड़ी जानकारी प्रशंसकों को देते रहते थे और बीते दिनों भी उन्होंने ही किरण की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था। अब कैंसर का इलाज करा रहीं किरण ने पहली बार खुद इस बारे में बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
अस्पताल से भी काम कर रही थीं किरण
69 वर्षीय किरण ने कहा, "अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। काम तो चल रही रहा है। जब मैं अस्पताल में थी, उस वक्त भी फोन के जरिए मेरा काम जारी था। मैंने हाल ही में चंडीगढ़ में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है।" उन्होंने कहा, "डॉक्टर ने मुझे सफर करने की अनुमति नहीं दी है, खासकर हवाई यात्रा से मैं परहेज कर रही हूं, क्योंकि इलाज के कारण मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता थोड़ी कम हो गई है।"
किरण ने कहा- जिंदगी जीने का तरीका तो सीखना ही पड़ता है
किरण ने कैंसर पर कहा, "यह एक बिल्कुल सही स्थिति नहीं है, लेकिन क्या करें? यह जिंदगी है और आगे बढ़ने के लिए हर किसी को जिंदगी जीने का तरीका सीखना पड़ता है।" किरण ने कहा, "कैंसर के इलाज या इसके साइड इफेक्ट्स का सामना कोई नहीं करना चाहता, लेकिन इलाज के सिवा कोई और चारा नहीं होता। यह ऐसा कुछ था, जिसे ना चाहते हुए भी मुझे स्वीकार करना पड़ा। मुझे हर महीने थेरेपी के लिए जाना होता है।"
किरण ने जताया प्रशंसकों का आभार
किरण ने बताया कि वह अपने प्रशंसकों के प्यार और दुआओं से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रही, लेकिन अनुपम जी मुझे इस बारे में बताते रहे हैं। मैं अपने प्रशंसकों के प्यार और भगवान की आभारी हूं।" किरण ने कहा, "प्रशंसकों ने मेरे प्रति जो दया की भावना दिखाई, मेरी सलामती के लिए दुआएं मांगीं और मेरे इस सफर में मेरा हौसला बढ़ाया, मैं उसके लिए उनकी शुक्रगुजार हूं।"
अनुपम ने इस साल अप्रैल में किया था किरण की बीमारी का खुलासा
अनुपम खेर ने किरण की बीमारी का खुलासा अप्रैल, 2021 में किया था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'सिर्फ इसलिए कि अफवाहों को तूल ना मिले, सिकंदर और मैं सभी को सूचित करना चाहते हैं कि किरण को मल्टीपल मायलोमा, एक प्रकार का ब्लड कैंसर का पता चला है।' उन्होंने लिखा था, 'उनका अभी इलाज चल रहा है और हमें यकीन है कि वह पहले से ज्यादा मजबूती से इससे बाहर आएंगी। किरण हमेशा से एक फाइटर रही हैं।'