
किच्चा सुदीप की बेटी का दादी के अंतिम संस्कार में रील बनाने वालों पर फूटा गुस्सा
क्या है खबर?
बीते दिन यानी 20 अक्टूबर को कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप की मां सरोजा संजीव का निधन हो गया है।
उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली, जिसके चलते सुदीप और उनका पूरा परिवार शोक में डूब गया है।
अब सुदीप की बेटी का अपनी दादी के अंतिम संस्कार में रील बनाने वालों पर गुस्सा फूटा है।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दादी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
किच्चा ने भी किया मां को याद
किच्चा की बेटी ने लिखा, 'यह मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय है। दादी को खोना सबसे दुखद है। मेरे घर के बाहर इकट्ठा हुए लोग, जोर-जोर से जयकारे लगा रहे थे, मेरे चेहरे पर कैमरा रख देते हैं। मैं कुछ बोलने लायक नहीं हूं। मेरे पिता अपनी मां के लिए फूट-फूटकर रो रहे थे और लोग रील बना रहे हैं।'
बता दें किच्चा ने हाल ही में एक लंबा-चौड़ा नोट लिख अपनी मां को याद किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
My mother , the most unbiased, loving, forgiving, caring, and giving, in my life was valued , celebrated, and will always be cherished.
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) October 21, 2024
*Valued... because she was my true god next to me in the form of a human.
*Celeberated... because she was my festival. My teacher. My true… pic.twitter.com/UTU9mEq944