किच्चा सुदीप की 'कब्जा' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देखें
क्या है खबर?
किच्चा सुदीप और उपेंद्र की पैन इंडिया फिल्म 'कब्जा' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की ओर से भी ठीक-ठाक प्रतिक्रियाएं मिली।
अब 'कब्जा' अपने OTT प्रीमियर के लिए तैयार है।
ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
सुदीप और उपेंद्र की 'अंडरवर्ल्ड का कब्जा' 14 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है।
फिल्म
इन भाषाओं में आएगी 'कब्जा'
'कब्जा' को आप कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित 5 भाषाओं में देख सकते है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के OTT राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को करीब 140 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।
'कब्जा' उपेंद्र, श्रिया सरन और किच्चा अभिनीत माफिया की दुनिया के बारे में एक कहानी है। फिल्ममेकर आनंद पंडित ने इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू किया है।
गौरतलब है कि 'कब्जा' का सीक्वल भी बनेगा।