अनुपम खेर की 'खोसला का घोसला' फिर पर्दे पर आएगी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
अनुपम खेर और बोमन ईरानी की फिल्म 'खोसला का घोसला' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। 22 सितंबर, 2006 को आई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब लगभग 18 साल बाद फिल्म 'खोसला का घोसला' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं आप इस फिल्म को कब फिर से सिनेमाघरों में देख पाएंगे।
18 अक्टूबर को देख पाएंगे फिल्म
'खोसला का घोसला' 18 अक्टूबर, 2024 को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में परवीन डबास, विनय पाठक, रणवीर शौरी और तारा शर्मा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। दिबाकर बनर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जिन्हें 'लव सेक्स और धोखा' और 'लस्ट स्टोरीज' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं, वहीं जयदीप साहनी ने इसकी कहानी लिखी है।