
बोमन ईरानी ने कभी 'वायरस' तो कभी 'बटुक' बनकर जीता दिल, देखिए उनकी ये शानदार फिल्में
क्या है खबर?
बोमन ईरानी की गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में होती है, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और अपने हर किरदार से पर्दे पर छा जाते हैं।
2000 में विज्ञापनों के जरिए मनोरंजन जगत में आने वाले बोमन अभी तक 100 फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
2 दिसंबर, 1959 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मे बोमन आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए उनके सफर और शानदार किरदारों के बारे में जानते हैं।
#1
'मुन्नाभाई MBBS'
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है।
2003 में आई इस फिल्म की कहानी मुन्ना (संजय दत्त) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो गुंडा है और अपने पिता को दिखाने के लिए एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेता है।
बोमन ने कॉलेज के डीन डॉ. अस्थाना के किरदार निभाया था, जो अपने उसूलों का पक्का है और उसकी बेटी पर ही मुन्ना की दिल आ जाता है।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#2
'3 इडियट्स'
हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' में भी बोमन ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
2009 में आई इस फिल्म में बोमन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में दिखाए दिए थे, जिसे बच्चे 'वायरस' कहकर बुलाते थे।
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, मोनी सिंह और करीना कपूर जैसे सितारे शामिल थे।
इस फिल्म का आनंद नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है।
#3
'जॉली LLB'
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जॉली LLB' 2013 में आई थी। इस फिल्म में बोमन के साथ अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला दिखाई दिए थे।
फिल्म की कहानी मेरठ के एक छोटे से वकील जगदीश त्यागी उर्फ जॉली पर आधारित है, जिसका एक केस में बोमन से सामना होता है। बोमन का किरदार एक अहंकारी वकील का था, जिसे बहुत घमंड है क्योंकि उसने कभी कोई केस नहीं हारा।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
#4
'हाउसफुल'
'हाउसफुल' साजिद खान की मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइजी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
2010 में आई इस फिल्म में बोमन ने बटुक पटेल की भूमिका अदा की थी, जो लारा दत्ता के पिता थे।
बटुक के किरदार में उनकी शानदार कॉमेडी ने समा बांध दिया था।
फिल्म में रितेश देशमुख, अक्षय, जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन रामपाल और रणधीर कपूर शामिल थे।
इस फिल्म के 4 भाग आ चुके हैं और यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
#5
'डॉन' और 'वक्त'
बोमन ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी करते नजर आए हैं, लेकिन शाहरुख खान के साथ आई फिल्म 'डॉन' में उनका किरदार एकदम अलग था। अभिनेता ने फर्जी DSP डिसिल्वा का किरदार निभाया, जो असल में वर्धन मखीजा था। इसमें उनका अभिनय शानदार था।
विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'वक्त' में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे तो बोमन ने अभिनेत्री के पिता का किरदार निभाया था।
'डॉन' नेटफ्लिक्स पर तो 'वक्त' ZEE5 पर देखी जा सकती है।
सफर
ऐसी शुरू हुआ था बॉलीवुड में सफर
फिल्मों में आने से पहले बोमन ने 2 साल तक मुंबई के ताज होटल में वेटर के रूप में काम किया तो बाद में 14 साल तक अपनी मां के साथ बेकरी में काम किया था।
एक बार वह कोरियोग्राफर श्यामक डावर से मिले, जिन्होंने उन्हें थिएटर करने की सलाह दी।
इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और 2001 में वह 2 अंग्रेजी फिल्मों में दिखे, वहीं 42 साल की उम्र उन्होंने 'डरना मना है' (2003) से बॉलीवुड में कदम रखा।