
KGF स्टार यश ने कहा- बॉलीवुड का सम्मान करें, यह बस एक दौर है
क्या है खबर?
हिंदी बनाम दक्षिण भारतीय फिल्मों का मुद्दा इस साल खूब चर्चा में रहा।
बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के बीच खूब बयानबाजी हुई।
इस साल साउथ की फिल्मों का बोलबाला रहा, वहीं बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गईं। इसी वजह से बॉलीवुड को इस साल काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
अब कन्नड़ सुपरस्टार यश ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है और साउथ के प्रशंसकों को खास संदेश दिया है।
यश
नॉर्थ-साउथ भूल जाइए, सबका सम्मान करिए- यश
फिल्म कंंपैनियन से बातचीत में यश ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता पर अपनी बात कही।
उन्होंने कहा कि यह बस एक दौर है जो बीत जाएगा।
उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहता कर्नाटक के लोग किसी भी इंडस्ट्री को नीचा दिखाएं। हमने भी इसका सामना किया है। हमने काफी मेहनत करके सम्मान कमाया है। इसके बाद हमें किसी के साथ बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए। बॉलीवुड का सम्मान करिए। यह नॉर्थ-साउथ भूल जाइए।"
बयान
"हमने बॉलीवुड से बहुत कुछ सीखा है"
यश ने आगे कहा कि उन्होंने बॉलीवुड से बहुत कुछ सीखा है। किसी को भी नीचा दिखाना सही नहीं है। यह बस एक दौर है।
इसी इंटरव्यू में यश ने KGF के बाद की अपनी योजनाओं पर बात की। उन्होंने कहा, "यह सफलता अंतिम नहीं है। ऐसा नहीं है कि फिल्म की सफलता के बाद अब मैं आराम करने लगूं। मुझे अभी इससे बहुत आगे जीतना है। मैं वो सब करूंगा जो मुझे उत्साहित करता है।"
KGF
KGF की दुनियाभर में रही धूम
2018 में आई फिल्म 'KGF' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इस साल आए इसके सीक्वल 'KGF: चैप्टर 2' ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।
यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यश, संजय दत्त , श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आए थे।
तुलना
साउथ इंडस्ट्री की दिखी चमक, फीका रहा बॉलीवुड
इस साल बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के लिए जूझती नजर आईं।
'सम्राट पृथ्वीराज', 'शमशेरा', 'लाल सिंह चड्ढा', 'राम सेतु' जैसी बड़ी फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया।
वहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों ने सिनेमाघरों में खूब जादू चलाया।
'KGF 2' के अलावा 'RRR', 'कांतारा', 'पोन्नियन सेल्वन' और 'विक्रम' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।
'RRR' ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए। वहीं 'कांतारा' को भी ऑस्कर की दौड़ के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
पोल