अलविदा 2022: 'RRR' से 'कांतारा' तक, इस साल इन साउथ फिल्मों का बजा डंका
साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। हालांकि ये साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा। 2022 में जिस तरह बॉलीवुड हाशिए पर है, उसे देख हर कोई हैरान है। कभी हिंदी मूवीज के दमखम के आगे दूसरी इंडस्ट्री पानी मांगती थी, लेकिन इस साल बॉक्स ऑफिस पर तमाम दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्मों का दबदबा रहा। आइये एक नजर डालते हैं 2022 की बंपर फिल्मों पर, जिन्होंने बॉलीवुड का जादू फीका कर दिया है।
बुरी तरह पिटी बॉलीवुड फिल्में
जिस तरह से बॉलीवुड की एक-दो फिल्मों को छोड़ सभी पिटी हैं, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अब बॉलीवुड का जादू फीका पड़ रहा है। साल की शुरुआत से ही साउथ की फिल्मों ने कमाल दिखाना शुरू कर दिया, वहीं बॉलीवुड की एक-दो फिल्मों को छोड़ सभी ढेर हो गई हैं। 2022 में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कश्मीर फाइल्स', 'ब्रह्मास्त्र' और 'भूल-भुलैया 2' को छोड़ सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।
'KGF: चैप्टर 2'
सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' ने भारतीय सिनेमा में कमाल कर दिखाया। 2018 में आए इसके पहले पार्ट ने वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। अब लगभग चार साल बाद भी 'KGF चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यश की फिल्म 'KGF 2' साल 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म रही। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'KGF 2' ने वैश्विक स्तर पर 1,188 करोड़ का कारोबार किया है।
'RRR'
लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुपरस्टार फिल्म निर्देशक SS राजामौली की फिल्म RRR का नाम है। गोल्डन ग्लोब नामांकन मिलने के साथ ही यह फिल्म सुर्खियां बटोरने में भी कामयाब रही है। RRR ने सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 274 करोड़ रुपये की कमाई की। RRR की सफलता के बाद एक्टर फैन इंडिया स्टार बन गए हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में भी उनकी डिमांड बढ़ती दिख रही है।
'कांतारा'
ऋषभ शेट्टी ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी फिल्म 'कांतारा' इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बनेगी। क्षेत्रीय लोक कथाओं और रीति-रिवाजों की कहानी को लेकर बुनी गई 'कांतारा' मात्र 16 करोड़ के बजट में बनी, लेकिन आज यह कन्नड़ सिनेमा की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
'विक्रम'
सुपरस्टार अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में फैंस और दर्शकों ने टिकट खरीदा। इस फिल्म के जरिए लोकेश कनगराज को अब निश्चित रूप से भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कामकाजी पटकथा लेखकों और निर्देशकों में से एक के रूप में पहचान मिल गई है। फिल्म की कहानी पुलिस और ड्रग सिंडिकेट के बीच धर-पकड़ पर आधारित है।
'पोन्नियिन सेल्वन'
दिग्गज फिल्मकार मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' की कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है। इस कहानी को कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास 'पोननियन सेल्वन' से लिया गया है, जिसे 1955 में प्रकाशित किया गया था। मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' ने सिनेमाघरों में बंपर कमाई की। यह फिल्म साउथ सिनेमा की साल 2022 की तीसरी सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म थी। ये फिल्म अपने भारी भरकम बजट 500 करोड़ रुपए को लेकर चर्चा में रही है।