अलविदा 2022: इस साल आए साउथ की हिट फिल्मों के फ्लॉप हिंदी रीमेक
हमेशा की तरह इस साल भी साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के हिंदी रीमेक बने, लेकिन साउथ में जो फिल्में दर्शकों को पसंद आईं, उनके हिंदी वर्जन को दर्शकों ने साफ नकार दिया। शाहिद कपूर अभिनीत 'जर्सी' से लेकर ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' तक बॉक्स ऑफिस पर किसी का जादू नहीं चल पाया। आइए आज हम आपको ऐसी पांच साउथ की सफल फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके बॉलीवुड रीमेक ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा।
जर्सी
सबसे पहले बात करते हैं शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'जर्सी' की। इसमें शाहिद के पिता पंकज कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई और पहली बार किसी फिल्म में बाप-बेटे की यह जोड़ी देखने को मिली। फिल्म से शाहिद को बहुत उम्मीदें थीं। यह 2019 में आई ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक था, लेकिन 80 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने महज 27 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' का रीमेक है, जो 2014 में रिलीज हुई थी और सुपरिहट हुई थी, लेकिन इसका हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गया। 165 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 60 करोड़ रुपये ही जमा कर पाई थी। फिल्म में अक्षय के साथ कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी नजर आए थे। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
विक्रम वेधा
साउथ की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक की बात हो तो 'विक्रम वेधा' को भला कैसे भूल सकते हैं? 2017 में इसी नाम से आई तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे, लेकिन ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अभिनय से सजी 'विक्रम वेधा' ने दर्शकों को निराश कर दिया। 180 करोड़ रुपये में यह फिल्म बनकर तैयार हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने महज 93 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म वूट पर मौजूद है।
निकम्मा
तेलुगु एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मिडिल क्लास अब्बाई' को ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब प्यार मिला था। 'निकम्मा' नाम से इसका हिंदी रीमेक बना, जिसमें शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यू दासानी नजर आए। ना तो फिल्म की कहानी दर्शकों को रास आई और ना ही कलाकारों का अभिनय। बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हश्र हुआ। 22 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 2 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई। फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मिली
अगर आपने मलयालम फिल्म 'हेलेन' देखी होगी तो इसकी कहानी और किरदार तो आपको बेशक याद होंगे। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था, लेकिन 'मिली' नाम से इसे हिंदी दर्शकों के बीच लाया गया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिरी। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई। हालांकि, उन्होंने भी इसमें कुछ खास कमाल नहीं किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 3.50 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अजय देवगन फिल्म 'भोला' लेकर आ रहे हैं, जो तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। सुपरहिट तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक, तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का हिंदी रीमेक 'शहजादा' और मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक 'सेल्फी' भी लाइन में है।