
संजय दत्त ने पूरा किया 'KGF चैप्टर 2' की डबिंग का काम, शेयर कीं तस्वीरें
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 1' के सुपरहिट होने के बाद 'KGF चैप्टर 2' का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक इसलिए भी उत्सहित हैं, क्योंकि इसमें संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं।
अब संजू बाबा ने इस फिल्म के लिए डबिंग का काम पूरा कर लिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
आइए जानते हैं संजय ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
वापसी
एक्शन में लौटा अधीरा
संजय ने ट्विटर पर 'KGF चैप्टर 2' के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अधीरा की भूमिका के लिए डब करते दिख रहे हैं। दो तस्वीरों में वह फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील के साथ नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों के साथ संजय ने लिखा, 'अधीरा एक्शन में वापस आ गया है। KGF चैप्टर 2 के डबिंग सेशन खत्म हो चुके हैं और फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने के रास्ते पर चल पड़ी है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए संजय दत्त का पोस्ट
Adheera is back in action! The dubbing sessions are done for #KGFChapter2 and is on its way to theaters near you on 14th April 2022! pic.twitter.com/xBYvvc2XYK
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 7, 2021
झलक
पिछले साल जारी हुआ था फिल्म से संजय का फर्स्ट लुक
इस फिल्म में संजय अधीरा नाम का एक नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं। वह मेन विलेन की भूमिका में हैं।
संजय ने अपने किरदार को लेकर कहा था, मेरी यह भूमिका 'एवेंजर्स: एंडगेम' के सुपर विलेन थैनोस की तर्ज पर होगी।
पिछले साल इस फिल्म से संजय का पहला लुक सामने आया था, जिसमें वह एक दमदार अवतार में नजर आ रहे थे। फैंस ने तो यह तक कह दिया था कि विलेन फिर हीरो पर भारी पड़ेगा।
जानकारी
इन फिल्मों में भी विलेन बन चुके हैं संजय
यह पहली बार नहीं है, जब संजय किसी फिल्म में विलेन बने हैं। इससे पहले उन्हें 'खलनायक', 'वास्तव', 'कांटे', 'अग्निपथ' और 'पानीपत' जैसी कई फिल्मों में अपनी खलनायकी दिखा चुके हैं। इन सभी फिल्मों में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई है।
स्टारकास्ट
फिल्म में रवीना टंडन भी आएंगी नजर
एक बड़े पैमाने पर बनी 'KGF 2' में दर्शकों को आश्चर्यजनक अनुभव देने के लिए तकनीक का जबरदस्त इस्तेमाल किया है। इसमें यश और संजय के अलावा रवीना टंडन की भी शानदार भूमिका है।
वह इसमें राजनेता की भूमिका में नजर आएंगी। यह कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने वाली एक बहुभाषी फिल्म है।
इसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण कई बार इसकी रिलीज डेट को टाला गया है।
फिल्में
संजय की ये फिल्में भी हैं लाइन में
संजय जल्द ही फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे। इस फिल्म से पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिलहाल इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
संजय फिल्म 'शमशेरा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी हैं।
इसके अलावा फिल्म 'द गुड महाराजा' में संजय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में आई 'KGF चैप्टर 1' ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह पहली कन्नड़ फिल्म थी, जिसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। यह चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी।