कोरोना महामारी के कारण फिल्म 'KGF चैप्टर 2' की रिलीज टली
क्या है खबर?
देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। महामारी का असर फिल्म जगत पर भी पड़ा है। इसके कारण कई फिल्मों की रिलीज डेट को स्थगित किया गया है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि संजय दत्त और रवीना टंडन अभिनीत फिल्म 'KGF चैप्टर 2' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। फिल्म 16 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को स्थगित करने का फैसला किया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
रवीना ने शेयर की जानकारी
फिल्म में अहम भूमिका में दिखने वाली रवीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फोटो शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'मॉन्स्टर तभी आता है जब थिएटर पूरी तरह से गैंग्स्टर्स से भरा होता है। 'KGF चैप्टर 2' की नई रिलीज डेट की जानकारी जल्द बताई जाएगी।'
इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने भी यही तस्वीर शेयर करके फिल्म की रिलीज को स्थगित करने का ऐलान किया है।
जानकारी
फिल्म में लीड रोल में होंगे यश
इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता यश लीड रोल में नजर आएंगे। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे 100 करोड़ रुपये की बजट में बनाया जा रहा है।
इस फिल्म को कन्नड़, हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।
फिल्म में मालविका अविनाश और साउथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी अभिनय करती नजर आएंगी।
ऑरिजनल फिल्म
2018 में आई थी फिल्म 'KGF चैप्टर 1'
यह 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'KGF चैप्टर 1' का सीक्वल है। इसे कन्नड़ भाषा में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिन्दी भाषाओं में डब हुई।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। यह 250 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म थी।
संजय ऑरिजनल फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने वाले अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के क्लाइमेक्स में संजय और यश बिना शर्ट पहने लड़ते दिखेंगे।
जानकारी
इन फिल्मों की रिलीज डेट भी हुई स्थगित
कोरोना महामारी के कारण कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था।
हाल में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट को स्थगित किया गया था। इसमें अमिताभ के अलावा इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं।
रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट को भी पोस्टपोन किया गया था। राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट भी पोस्टपोन हो गई थी।