LOADING...
'केसरी 2' रिव्यू: लोग बोले- जितनी तारीफ करें, उतनी कम; अनन्या पांडे ने भी दिखाया दम

'केसरी 2' रिव्यू: लोग बोले- जितनी तारीफ करें, उतनी कम; अनन्या पांडे ने भी दिखाया दम

Apr 18, 2025
02:04 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आई हैं। पिछले दिनों इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इसकी तारीफ करती नहीं थकी थीं। अब जबकि फिल्म बड़े पर्दे पर आ गई है तो जनता ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

प्रतिक्रिया

फिल्म की भर-भरकर तारीफ कर रहे लोग

अक्षय की इस फिल्म की आलोचना करने वाले न के बराबर हैं। ज्यादातर लोगों ने इसकी तारीफ ही की है। एक यूजर ने लिखा, 'हमें आप पर बहुत गर्व है अक्षय सर। ऐसी सच्ची कहानी को आपके अलावा पर्दे पर कोई साकार नहीं कर सकता था।' एक लिखते हैं, 'कुछ दृश्यों ने सचमुच कलेजा चीरकर रख दिया।' एक कमेंट है, ' फिल्म देख रोंगटे खड़े हो गए।' एक ने लिखा, 'फिल्म हो तो ऐसी, जिसे देख आंखें नम हो जाएं।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

सराहना

नायर नहीं, फायर है

फिल्म देख जहां दर्शक गर्व से भर गए, वहीं फिल्म ने लोगों को खूब भावुक भी किया। एक ने लिखा, 'बहुत रोना आया यार।' एक लिखते हैं, 'फिल्म देख कुछ ज्यादा ही भावुक हो गया।' एक कमेंट है, 'अक्षय इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं। उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस। ' एक ने लिखा, 'नायर नहीं, फायर है बॉस।' एक लिखते हैं, 'अक्षय ने इतना शानदार काम किया है कि उनकी तारीफ के लिए शब्द भी कम हैं।'

अभिनय

अक्षय और माधवन के साथ अनन्या भी पर्दे पर छाईं

यह फिल्म अनन्या पांडे के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी, ऐसा हम नहीं, बल्कि जनता कह रही है। एक यूजर ने लिखा, 'पहली बार अनन्या की एक्टिंग, एक्टिंग नहीं लगी।' एक ने लिखा, 'अक्षय और आर माधवन के साथ-साथ अनन्या भी पर्दे पर छा गईं।' एक लिखते हैं, 'भाई सरप्राइज फिल्म में अनन्या ने ही दिया है।' उधर अमित सियाल भी लोगों को भा गए। एक ने लिखा, 'लंबे समय बाद इतनी कमाल की फिल्म देखने को मिली।'

ट्विटर पोस्ट

अनन्या पांडे की भी हुई तारीफ

कहानी

'केसरी चैप्टर 2' की कहानी

हमारे देश में ना जाने कितने ऐसे हीरो हुए हैं, जिनके बारे में हमें पता ही नहीं। कुछ के बारे में तो शायद 2-4 लाइनें पता होंगी, लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिनका नाम तक नहीं सुना। ये फिल्म ऐसे ही एक हीरो सी शंकरन नायर की कहानी है, जिनकी कहानी देखकर हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। फिल्म को समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों के बाद जियो हॉस्टार पर आएगी।