
'केसरी 2' की रिलीज से गदगद हुए अक्षय कुमार, लिखा- यह फिल्म नहीं, अधूरा हिसाब है
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। तीनों सितारों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।
अब अक्षय ने 'केसरी 2' के सेट से अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
अक्षय ने लिखा लंबा नोट
अक्षय ने लिखा, 'कहानियां बहुत सुनी होगी आपने पर यह एक तूफान है। सी शंकरन नायर की इस कहानी ने मुझे झकझोर दिया, क्योंकि हम नहीं जानते थे कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद किसी एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश सरकार को अदालत में घसीट कर घुटनों पर ला दिया था। इस फिल्म मैं सिर्फ एक कलाकार की हैसियत से नहीं, बल्कि एक भारतीय के तौर पर की है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं... यह एक अधूरा हिसाब है।'
केसरी 2
सी शंकरन नायर की भूमिका में दिखे अक्षय
अक्षय ने तस्वीरें साझा करते हुए आगे लिखा, 'यह एक दर्दनाक याद है और आखिरकार यह इंसाफ है। 'केसरी: चैप्टर 2' अब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।'
'केसरी 2' के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में अक्षय ने वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। अक्षय के साथ-साथ अनन्या और माधवन की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनदेखी तस्वीरें
कहानियां बहुत सुनी होगी आपने पर यह एक तूफान है। सी. शंकरण नायर की इस कहानी ने मुझे झकझोर दिया क्यूंकि हम नहीं जानते थे कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद किसी एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश अंपायर को अदालत में घसीट कर घुटनों पर ला दिया था।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 18, 2025
केसरी चैप्टर 2 फिल्म मैं सिर्फ़ एक कलाकार की… pic.twitter.com/qkW4atvmuH