LOADING...
कार्तिक आर्यन को 'शहजादा' की असफलता से मिला सबक, लिया बड़ा फैसला
'शहजादा' के बाद रीमेक नहीं करेंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन को 'शहजादा' की असफलता से मिला सबक, लिया बड़ा फैसला

Aug 06, 2023
10:20 am

क्या है खबर?

इन दिनों बॉलीवुड में रीमेक दौर जारी है। बीते दिनों बॉलीवुड में कई फिल्में बनीं जो दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक थीं। इनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिखीं। एक तरफ जहां फिल्म निर्माता रीमेक को लेकर खूब प्रयोग कर रहे हैं, वहीं दर्शक इन फिल्मों का साथ नहीं दे रहे। अब कार्तिक आर्यन ने अपनी ऐसी ही फिल्म 'शहजादा' पर प्रतिक्रिया दी है। इस असफलता के कारण उन्होंने रीमेक ना करने का फैसला भी लिया है।

शहजादा 

फरवरी में आई थी 'शहजादा'

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आई थीं। इस फिल्म में परेश रावल, रॉनित रॉय और मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में थे। 'शहजादा' 2020 में आई तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलु' की रीमेक थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने मुख्य किरदार निभाया था। 'शहजादा' में कार्तिक के काम को तो सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चल सकी।

खबर

कार्तिक ने बताया क्यों नहीं चली फिल्म

BBC से बातचीत में कार्तिक ने बताया कि यह पहली बार था कि वह किसी रीमेक में काम कर रहे थे। इसका अनुभव अलग था। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि 'शहजादा' एक ऐसी कहानी है, जिसे लोग देख चुके हैं। वे इसे सिनेमाघरों में अपने पैसे खर्च करके देखना पसंद नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'शहजादा' ने दुनिया भर में 47 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म 65 करोड़ में बनाई गई थी।

Advertisement

बयान 

मैं अब रीमेक नहीं करूंगा- कार्तिक

उन्होंने आगे कहा, "इस फिल्म के बाद से मेरा नजरिया बदला है। मैंने अब तय किया है कि मैं अब ऐसी फिल्में नहीं करूंगा। यह एक बड़ी बात है, क्योंकि अक्सर कोई न कोई स्क्रिप्ट आती है, जो रीमेक होती हैं। अब मुझे ऐसा कुछ करने में मजा नहीं आएगा, जो कोई और कर चुका हो।" 'शहजादा' सिनेमाघरों के बाद अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर आई थी। OTT पर इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला था।

Advertisement

सत्यप्रेम की कथा 

'सत्यप्रेम की कथा' पर भी की बात 

इस इंटरव्यू में कार्तिक ने अपनी हालिया फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' पर भी बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म के विषय को एक परिवार के नजरिए से दिखाना मुश्किल था। इस विषय पर कई गंभीर फिल्में बनी हैं, लेकिन इसे ऐसे प्रस्तुत करना कि परिवार के साथ इसका मजा लिया जाए, यह चुनौतीपूर्ण था। कार्तिक ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर से लोगों को लगा था कि यह एक आम रोमांटिक फिल्म होगी, इसलिए उन्हें फिल्म और पसंद आई।

आगामी फिल्में 

'चंदू चैंपियन' की शूटिंग कर रहे कार्तिक

कार्तिक ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग शुरू की है। कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। फिल्म पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। इसके अलावा कार्तिक 'भूल भुलैया 3' का भी हिस्सा हैं। पिछले साल 'भूल भुलैया 2' से उन्हें बेहतरीन सफलता मिली थी। उनकी फिल्म 'आशिकी 3' भी चर्चा में है।

Advertisement