
'भोला' से पहले कैसे रहे पिछली 5 दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी रीमेक?
क्या है खबर?
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' कई दिनों से चर्चा में है। 30 मार्च को रिलीज हो रही यह फिल्म तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है।
जहां पिछले साल हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच विवाद चर्चा में रहा, वहीं एक के बाद एक कई साउथ की फिल्मों के रीमेक रिलीज हुए।
नजर डालते हैं, 'भोला' से पहले रिलीज हुई दक्षिण भारतीय फिल्मों के इन हिंदी रीमेक के प्रदर्शन पर।
#1
सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही।
राज मेहता द्वारा निर्देशित 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक थी।
'ड्राइविंग लाइसेंस' में पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामूडु नजर आए थे।
'ड्राइविंग लाइसेंस' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, वहीं 'सेल्फी' को सिनेमाघरों के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
#2
शहजादा
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी को रिलीज हुई थी।
कार्तिक की पिछली फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता को देखते हुए 'शहजादा' से भी अच्छी उम्मीद थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर सकी।
'शहजादा' अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म 'वैकुंठपुरमुलु' की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और तब्बू भी नजर आई थीं।
यह तेलुगु फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#3
दृश्यम 2
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम 2' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे।
यह फिल्म 18 नवंबर, 2022 को रिलीज हुई थी और 50 दिनों से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में टिकी रही।
यह फिल्म 2015 में आई 'दृश्यम' का सीक्वल है। दोनों ही फिल्में इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक हैं।
अजय की 'दृश्यम' डिज्नी+ हॉटस्टार, 'दृश्यम 2' अमेजन प्राइम वीडियो और मलयालम 'दृश्यम' को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
#4
मिली
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की अच्छी संख्या नहीं मिली, लेकिन फिल्म में जाह्नवी के प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हुई।
इस फिल्म को जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है।
'मिली' मलयालम फिल्म 'हेलेन' की रीमेक थी। मुथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2019 में आई थी। 'हेलेन' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#5
विक्रम वेधा
'विक्रम वेधा' पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन एक-दूसरे से टकराते दिखे थे।
स्टार पावर के कारण फिल्म की खूब चर्चा हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लुढ़क गई। ऋतिक और सैफ की मौजूदगी भी फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा सकी।
यह 2017 की तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की रीमेक है।
हिंदी 'विक्रम वेधा' का OTT पर इंतजार है, जबकि तमिल फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।