Page Loader
बॉक्स ऑफिस: बुरी तरह पिटी 'शहजादा', लागत निकाल पाना भी मुश्किल
बुरी तरह पिटी 'शहजादा'

बॉक्स ऑफिस: बुरी तरह पिटी 'शहजादा', लागत निकाल पाना भी मुश्किल

Feb 24, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

पिछले साल 'भूल भुलैया 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। 'शहजादा' के लिए अपनी लागत तक निकालना भी मुश्किल है। यह फिल्म 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। 'शहजादा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 दिन बीत चुके हैं और ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एक हफ्ते में महज 26.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

रिपोर्ट

85 करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'शहजादा'

फिल्म 'शहजादा' तेलुगु फिल्म 'अला वैकुण्ठपुरामुलू' का हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'शहजादा' को 85 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। इसके OTT राइट्स नेटफ्लिक्स को 40 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, वहीं इसके म्यूजिक राइट्स 10 करोड़ रुपये और सैटेलाइट राइट्स 15 करोड़ रुपये में बिके हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था।