कार्तिक आर्यन की पारिवारिक पार्टी में शामिल हुईं श्रीलीला, कैमरा देखकर छिपाया मुंह, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अनुराग बसु ने संभाली है। इसमें कार्तिक की जोड़ी श्रीलीला के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब इस बीच श्रीलीला अपने सह-कलाकार कार्तिक की पारिवारिक पार्टी में शामिल हुईं।
सोशल मीडिया पर श्रीलीला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार्तिक के परिवार के सदस्यों के साथ 'किसिक' गाने पर डांस करती दिख रही हैं।
वीडियो
कार्तिक के साथ दिखीं श्रीलीला
कार्तिक ने हाल ही में अपने घर पर बहन डॉ. कृतिका तिवारी की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें श्रीलीला भी पहुंचीं।
वीडियो में उन्हें लोगों के साथ 'किसिक' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, कैमरा देखते ही वह शर्मा जाती हैं और हंसते हुए अपना मुंह छिपा लेती हैं। इस दौरान कार्तिक भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वह वीडियो बनाते हुए दिखे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Past night at #KartikAaryan's residence for the success of his sister's career! @sreeleela14 also joined the celebration ❤️🔥🫶🏻 pic.twitter.com/DzNIrUuaV6
— Kartik Aaryan Fanpage. (@kartikfancafe) March 4, 2025
जानकारी
प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया
कार्तिक और श्रीलीला इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'अगर उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी अच्छी है, तो जरा सोचिए कि फिल्म में वे कितने अद्भुत होंगे।' एक लिखते हैं, 'आप दोनों डेट कर रहे हो क्या।'