Page Loader
अनुराग बसु ने कार्तिक आर्यन को बनाया 'दिल टूटा आशिक', श्रीलीला संग दिवाली पर जमेगी जोड़ी
कार्तिक आर्यन की जोड़ीदार बनीं श्रीलीला

अनुराग बसु ने कार्तिक आर्यन को बनाया 'दिल टूटा आशिक', श्रीलीला संग दिवाली पर जमेगी जोड़ी

Feb 15, 2025
07:26 pm

क्या है खबर?

अभिनेता कार्तिक आर्यन को पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। उनकी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। इससे पहले आई फिल्म चंदू चैंपियन में भी कार्तिक के काम की खूब तारीफ हुई थी। आने वाले दिनों में कार्तिक कई फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। इसमें उनकी जोड़ी 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में नजर आईं अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है।

टीजर

श्रीलीला की बॉलीवुड में एंट्री

टीजर के साथ कार्तिक ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है, जो एक लव स्टोरी होगी। इसके जरिए श्रीलीला बॉलीवुड में कमद रखेंगी। अनुराग बसु इस फिल्म के निर्देशक तो भूषण कुमार इसके निर्माता हैं। फिल्म में एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। टीजर में कार्तिक एक दिल टूटे आशिक के किरदार में दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में बज रहे गाने 'तू मेरी जिंदगी है' ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।

उत्साह

दिवाली की राह  देख रहे कार्तिक के प्रशंसक

कार्तिक ने पोस्ट के कैप्शन में बस इतना बताया है कि उनकी यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। टीजर देख प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक ने लिखा, 'दिवाली कब आएगी रे बाबा।' एक लिखते हैं, 'वाह! रॉकस्टार के अवतार में कार्तिक आर्यन। मजा आ जाएगा।' एक ने लिखा, 'अगली ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार रहे हैं। गारंटी है ये फिल्म रुलाने वाली है।' एक कमेंट है, 'ये लव स्टोरी पक्का शानदार होगी।'

कयासबाजी

कहीं ये 'आशिकी 3' तो नहीं?

यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी, जिसका संगीत प्रीतम ने दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को लग रहा है कि यह 'आशिकी' का तीसरा भाग 'आशिकी 3' है। एक ने लिखा, 'फिल्म में कार्तिक का किरदार 2013 में आई 'आशिकी 2' के हीरो आदित्य रॉय कपूर जैसे गेटअप और उन्हीं की तरह परफॉर्म करता दिख रहा है। ये आशिकी 3 ही तो नहीं। एक लिखते हैं, 'आशिकी का गाना गा रहे हैं कार्तिक। ये पक्का 'आशिकी 3' है।'

परिचय

श्रीलीला के बारे में भी जान लीजिए

बात करें श्रीलीला की तो 'किसिक' में अल्लू के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों के बीच अपना खूब जादू चलाया। श्रीलीला का करियर 5 साल पुराना है। साल 2017 में उन्‍होंने बतौर बाल कलाकार तेलुगू फिल्‍म 'चित्रांगदा' से अभिनय जगत में कदम रखा था। साल 2019 में उन्‍हें बतौर लीड हीरोइन कन्‍नड़ फिल्‍म 'किस' में लिया गया, जिसमें श्रीलीला की बड़ी तारीफ हुई। नतीजा ये हुआ कि बीते 5-6 साल में वह 11 फिल्‍मों में छोटे-बड़े रोल निभा चुकी हैं।