
'भूल भुलैया 2' से 'कैप्टन इंडिया' तक, ये हैं कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन ने यह साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में अपने पांव जमाने के लिए किसी गॉडफादर की जरूरत नहीं। उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है।
वह बॉलीवुड के उभरते कलाकरों में से एक हैं। कार्तिक अपनी कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। 22 नवंबर को वह अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस मौके पर कार्तिक की आगामी फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
'भूल भुलैया 2'
कार्तिक निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। कियारा आडवाणी और तब्बू भी फिल्म का हिस्सा हैं।
'भूल भुलैया 2', 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। यह फिल्म अगले साल 25 मार्च को रिलीज होगी।
कार्तिक, बाज्मी की एक अन्य रोमांटिक फिल्म में भी नजर आएंगे। 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के काम से प्रभावित बाज्मी दोबारा उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
#2
शहजादा
'शहजादा' भी कार्तिक की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। इसमें कार्तिक और कृति सैनन की जोड़ी दिखाई देगी। दोनों इससे पहले फिल्म 'लुका छिपी' में साथ काम कर चुके हैं।
फिल्म में उनके अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
'शहजादा' में कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का किरदार निभाएंगे, जो अल्लू ने 'अला वैकुंठपुरमलो' में निभाया था।
#3
फ्रेडी
कार्तिक की फिल्म 'फ्रेडी' भी खूब चर्चा में है। इसे एकता कपूर बना रही हैं और निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं शशांक घोष। फिल्म में कार्तिक की हीरोइन बनी हैं अलाया एफ, जिन्होंने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
फिल्म में कार्तिक के किरदार से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए उन्होंने 14 किलो वजन बढ़ाया है।
#4
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म
कार्तिक निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह वही फिल्म है, जिसका नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' रखा गया था। नाम को लेकर हुए विवाद के चलते अब निर्माता फिल्म के नए नाम पर विचार कर रहे हैं।
इसमें कार्तिक की जोड़ीदार होंगी अभिनेत्री कियारा आडवाणी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और मराठी सिनेमा के मशहूर निर्देशक समीर विद्वांस इस फिल्म के निर्देशक हैं। कार्तिक दिसंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
#5
कैप्टन इंडिया
कार्तिक ने इसी साल जुलाई में फिल्म 'कैप्टन इंडिया' की घोषणा की थी। उनकी इस फिल्म के निर्देशक हैं हंसल मेहता। रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा फिल्म के निर्माता हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी एक युद्ध में घिरे देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन पर आधारित है।
फिल्म की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित है। इसके जरिए कार्तिक अपने करियर में पहली बार पायलट की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
जानकारी
फिल्म 'धमाका' में भी दिखी कार्तिक की मेहनत
कार्तिक को हाल ही में राम माधवानी के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म 'धमाका' में देखा गया। भले ही इसकी कहानी ने निराश किया, लेकिन कार्तिक ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित किया। यह फिल्म 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।