LOADING...
फिल्म 'फ्रेडी' के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाया 14 किलो वजन
कार्तिक आर्यन

फिल्म 'फ्रेडी' के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाया 14 किलो वजन

Oct 08, 2021
10:02 am

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। वह काफी समय से अपनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने हाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अलाया एफ भी नजर आ सकती हैं। अब फिल्म को लेकर एक रोचक जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो फिल्म में अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए कार्तिक ने अपना 14 किलो वजन बढ़ाया है।

ट्रेनिंग

शारीरिक बदलाव के लिए कार्तिक ने ली ट्रेनिंग

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फ्रेडी' के लिए कार्तिक ने अपना 14 किलो वजन बढ़ा लिया है। कहा जा रहा है कि अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए अभिनेता ने 12-14 किलो वजन बढ़ाया है। कार्तिक को उनके कैरेक्टर के बारे में मेकर्स ने बहुत पहले ही बता दिया था। उन्होंने अपने शारीरिक ढांचे में बदलाव लाने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली है। इसके लिए उन्होंने ट्रेनर समीर जौरा के साथ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

बयान

कार्तिक को 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ा- ट्रेनर समीर

समीर को बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की ट्रेनिंग देने में काफी माहिर माना जाता है। उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की ट्रेनिंग बॉलीवुड के कुछ बड़े कलाकारों को भी दी है। कार्तिक के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा, "कार्तिक को मौजूदा लुक में आने में 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ा है। उन्होंने अनुशासन का परिचय दिया है। इसके लिए उन्होंने व्यायाम और सही आहार लिया है। उनका समर्पण अविश्वसनीय है क्योंकि वह आनुवंशिक रूप से दुबले हैं।"

Advertisement

सह कलाकार

आलाया के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे कार्तिक

'फ्रेडी' का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं। फिल्म को एकता कपूर बना रही हैं। चर्चा थी कि कार्तिक को फिल्म से इसलिए हटाया गया, क्योंकि वह इसकी कहानी में बदलाव की मांग कर रहे थे। हालांकि, सच्चाई यह थी कि कार्तिक ने कभी यह फिल्म छोड़ी ही नहीं। फिल्म में वह आलाया के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। अलाया ने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।

Advertisement

वर्कफ्रंट

ये हैं कार्तिक की आगामी फिल्में

कार्तिक के कामकाज की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आने वाली हैं। वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में भी नजर आ सकते हैं। कार्तिक अपनी फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी 2' में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement