
सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है कार्तिक आर्यन की 'धमाका'
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग केवल 10 दिनों में खत्म करने को लेकर चर्चा में हैं।
अब राम माधवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से जुड़ी एक और खास जानकारी सामने आई है। दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म बड़े पर्दे रिलीज होने की बजाय, सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है।
बातचीत
मेकर्स और नेटफ्लिक्स के बीच चल रही हैं बातचीत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और डायरेक्टर राम माधवानी अपनी इस फिल्म का प्रीमियर सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करने के लिए इन दिनों नेटफ्लिक्स से बातचीत भी कर रहे हैं। यह डील आने वाले कुछ सप्ताह में ही पक्की होने की भी उम्मीद है।
पिछले सप्ताह से ही रोनी, राम और नेटफ्लिक्स के बीच इस फिल्म की रिलीज पर चर्चा चल रही है। जल्द ही इसका कागजी काम भी खत्म कर लिया जाएगा।
जानकारी
सिनेमाघर खुलने के बावजूद डिजिटल रिलीज ने किया हैरान
रोनी का 'धमाका' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना काफी हैरान कर रहा है। क्योंकि देशभर के सिनेमाघर दोबारा खुल चुके हैं। वहीं, कार्तिक की फिल्में युवाओं को हमेशा आकर्षित करती हैं। ऐसे में दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।
किरदार
पत्रकार के किरदार में दिखेंगे कार्तिक
गौरतलब है कि 'धमाका' कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन को पत्रकार अर्जुन पाठक के किरदार में दिखा जाएगा। जो मुंबई आतंकवादी हमले का लाइव कवरेज करता है।
इसमें 21वीं सदी के न्यूज चैनलों के काम करने का तरीका दिखाया जाएगा।
कुछ वक्त पहले ही फिल्म से कार्तिक का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, इसके बाद से कार्तिक के फैंस फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं कार्तिक
कार्तिक की आगामी फिल्मों पर बात करें तो जल्द ही उन्हें अनीस बज्मी की आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा।
इसके बाद वह 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाले हैं। करण जौहर के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर को भी अहम भूमिका में देख जाएगा।