
'चंदू चैंपियन' को IMDb पर मिली जबरदस्त रेटिंग, कार्तिक आर्यन ने दर्शकों का जताया आभार
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' दर्शकों के मनोरंजन के लिए इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।
यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलिकांत पेटकर के जीवन संघर्षों पर आधारित है।
मुरलिकांत का किरदार निभाकर कार्तिक बड़े पर्दे पर खूब चमक रहे हैं। फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है।
'चंदू चैंपियन' को IMDb पर 9.3 रेटिंग दी गई है। यह फिल्म महामारी के बाद सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों में से एक है।
चंदू चैंपियन
कार्तिक ने जताया आभार
कार्तिक ने 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर कर अपनी खुशी जताई और लिखा, 'हमारी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को सर्वोच्च रेटिंग वाली फिल्मों में से एक बनाने के लिए धन्यवाद।'
कबीर खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। राजपाल यादव, विजय राज और भुवन अरोड़ा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने महज 3 दिन में 21.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Thank you for making 'Chandu Champion' one of the highest rated films 🙏🏻🙏🏻#ChanduChampion in theatres 🇮🇳👊🏻https://t.co/Hierf0jGnd #KabirKhan #SajidNadiadwala @ipritamofficial @sudeepdop @Sumitaroraa @NGEMovies #KabirKhanFilms @WardaNadiadwala @TSeries @PenMovies pic.twitter.com/KFVWeCTREz
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 17, 2024