Page Loader
दोस्ताना 2: करण जौहर संग विवाद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टा/@kartikaaryan)

दोस्ताना 2: करण जौहर संग विवाद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Jan 23, 2023
09:32 pm

क्या है खबर?

अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें कार्तिक के अलावा कृति सैनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी नजर आएंगे। अभिनेता हाल ही में रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने 'दोस्ताना 2' के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ अपने बहुप्रचारित विवाद के बारे में बात की।

करण

निर्माताओं ने 'दोस्ताना 2' से कार्तिक हो हटाया था

कार्तिक ने कहा, "कभी-कभी ऐसा होता है। मैंने इस बारे में पहले कभी बात नहीं की। जब दो लोगों के बीच विवाद होता है, तो छोटे को इसके बारे में नहीं बोलना चाहिए। मैं इसका पालन करता हूं और इसलिए मैं कभी इसके बारे में बात नहीं करता।" कार्तिक और जाह्नवी कपूर संग फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन निर्माताओं ने कार्तिक को फिल्म से हटा दिया। इसके बाद करण और कार्तिक में विवाद की खबरें आई थीं।