Page Loader
कार्तिक आर्यन नए साल पर पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, पहचानना हुआ मुश्किल 
नए साल पर कार्तिक आर्यन पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन नए साल पर पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, पहचानना हुआ मुश्किल 

Jan 01, 2025
03:25 pm

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी, 2025 को दादर के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन किए। इस दौरान अभिनेता के नए लुक ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने दाढ़ी-मूंछ बढ़ लिए हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें सिद्धिविनायक मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

कार्तिक

ये है कार्तिक की आगामी फिल्म

काम के मोर्चे पर बात करें तो कार्तिक को पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी यह सुपरहिट साबित हुई। अब कार्तिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। इसके निर्देशन की कमान समीर विद्वान ने संभाली है। यह कार्तिक और समीर के बीच दूसरा सहयोग है। इससे पहले दोनों फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में साथ काम कर चुके हैं।