Page Loader
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए कार्तिक आर्यन ले रहे इतनी फीस
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए कार्तिक आर्यन ले रहे इतने करोड़ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए कार्तिक आर्यन ले रहे इतनी फीस

Dec 27, 2024
04:08 pm

क्या है खबर?

इन दिनों अभिनेता कार्तिक आर्यन खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के प्रस्ताव जो आ रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' के बाद वह सफलता के रथ पर सवार हैं। जल्द ही कार्तिक कई चर्चित फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। इन्हीं में एक नाम फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का है। आइए बताते हैं इस फिल्म के लिए कार्तिक कितने करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

फीस

फिल्म का बजट भी जानिए 

जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' के हिट होने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए वह निर्माताओं से 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बता दें कि 50 करोड़ रुपये फीस लेने की बात की अभी तक पुष्टि कार्तिक की तरफ से नहीं हुई है।

फिल्म

करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के निर्देशन की कमान समीर विद्वान ने संभाली है। यह कार्तिक और समीर के बीच दूसरा सहयोग है। इससे पहले दोनों फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में साथ काम कर चुके हैं। करण जौहर इस फिल्म का निर्माता हैं। यह फिल्म 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर पहले ही सामने आ चुका है।