शाहिद के घर में किराए पर रहेंगे कार्तिक आर्यन, हर महीने देंगे 7.5 लाख रुपये किराया
कार्तिक आर्यन पिछले कुछ वक्त से अपने लिए एक घर ढूंढ रहे हैं और अब यह तलाश खत्म हो चुकी है। ई टाइम्स के अनुसार, अब कार्तिक शाहिद कपूर के आलीशान घर में किराए पर रहेंगे। कार्तिक इस अपार्टमेंट के लिए शाहिद को हर महीने 7.5 लाख रुपये देंगे। रिपोर्ट का दावा है कि तीन साल के लिए लीज एग्रीमेंट तैयार हो गया है और कार्तिक ने इसके लिए 45 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर भरे हैं।
इस लग्जरी अपार्टमेंट के साथ मिलेगी दो पार्किंग की सुविधा
रिपोर्ट्स हैं कि हर साल 7% किराया बढ़ता जाएगा। यानी कार्तिक दूसरे साल शाहिद को 8.2 लाख रुपये देंगे। शाहिद का यह अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में स्थित है। स्टांप ड्यूटी और 36 महीने का लीज रजिस्ट्रेशन कार्तिक की मां माला तिवारी और शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने किया था। बता दें कि शाहिद के इस लग्जरी अपार्टमेंट का एरिया 3,681 स्क्वायर फिट में ग्राउंड फ्लोर पर है, जिसके साथ दो कार पार्किग सुविधा भी है।