
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' का हिस्सा हो सकते हैं कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
डिजिटल युग में वेब सीरीज का जमाना है, जहां बड़े से बड़ा कलाकार और निर्देशक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अब खबर है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली एक वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आ सकते हैं।
यह एक मेगा बजट वेब सीरीज होगी, जिसकी स्क्रिप्ट को पहले एक फीचर फिल्म के रूप में तैयार किया गया था। खबरों के मुताबिक, अभिनेता कार्तिक आर्यन इस वेब फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
जानकारी
इस प्रोजेक्ट में कई दिग्गज कलाकार हो सकते हैं शामिल
इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में दिख सकती हैं। एक अन्य भूमिका के लिए अभिनेत्री विद्या बालन के नाम की चर्चा भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।
इस प्रोजेक्ट के प्री-प्रोडक्शन पर काम चालू हो गया है। अब उम्मीद है कि इस साल अप्रैल से इसकी शूटिंग भी शुरू हो सकती है।
भूमिका
महिला प्रधान पात्रों के बीच अहम किरदार निभाते दिखेंगे कार्तिक
यदि कार्तिक इस वेब फिल्म को साइन करते हैं, तो इसमें उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। भले ही इसमें महिला प्रधान पात्र अधिक हैं, बावजूद इसके कार्तिक अहम भूमिका में नजर आएंगे।
यदि इस प्रोजेक्ट में कार्तिक शामिल होते हैं तो यह 'धमाका' के बाद उनकी दूसरी फिल्म होगी जो सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म OTT पर रिलीज होगी।
गौरतलब है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
स्क्रिप्ट
वेश्याओं के जीवन के इर्द-गिर्द होगी फिल्म
यह नायिका केंद्रित वेब फिल्म होगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। कई पुरुष अभिनेता भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक और भंसाली के बीच इस वेब फिल्म को लेकर बातचीत हुई है।
इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उनसे संपर्क किया गया था। हाल ही में उन्हें मवेरिक फिल्म निर्माता के कार्यालय में देखा गया था, जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया।
जानकारी
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' में नजर आ सकते हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू दिखेंगी। इसके अलावा वह 'दोस्ताना 2' का भी हिस्सा रहेंगे। इसमें कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगी।