
सतीश कौशिक अस्पताल में भर्ती, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित
क्या है खबर?
निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक ने पिछले दिनों यह जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अब खबर है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सतीश मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। खबर के मुताबिक जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती, वह अस्पताल में ही रहेंगे। सतीश के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।
आइए जानते हैं उनके प्रवक्ता ने और क्या कुछ कहा।
जानकारी
डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए सतीश
ईटाइम्स के मुताबिक सतीश के प्रवक्ता ने कहा, "वह कमजोरी महसूस कर रहे थे। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव आया। इससे पहले सतीश जी कोरोना वैक्सीन लेने की योजना बना रहे थे।"
प्रवक्ता ने कहा, "संक्रमण के चलते उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही थी, इसलिए उन्होंने उचित चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया है। वह अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैैं, जो उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।"
ट्वीट
17 मार्च को सतीश ने दी थी संक्रमित होने की जानकारी
सतीश ने 17 मार्च को इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'कृपया ध्यान दें, मैं कोरोना से संक्रमित हो गया हूं। पिछले दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, कृपया अपनी कोरोना जांच करा लें। मैंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।'
सतीश के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि उनके प्रवक्ता का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
वर्कफ्रंट
आखिरी बार फिल्म 'कागज' में नजर आए थे सतीश
सतीश ने इस साल जनवरी में आई फिल्म 'कागज' का निर्देशन किया था। उनकी इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था।
इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में थे। इसके अलावा अभिनेता और निर्देशक सतीश ने फिल्म में वकील की भूमिका निभाई थी।
64 वर्षीय सतीश ने 2020 में आई वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में मनु मुंद्रा का किरदार निभाया था। पिछले साल उन्होंने 'खाली पीली', 'छलांग' और 'बागी 3' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
चिंता
देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान रोजाना मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
रविवार को कोरोना के 47,005 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,45,122 हो गई है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को 30,535 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24,79,682 हो गई है।