
कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' के लिए बहाया खूब पसीना, खान-पान में भी किए थे बदलाव
क्या है खबर?
'सत्यप्रेम की कथा' और 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं।
उनकी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
हाल ही में 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कार्तिक की कड़ी मेहनत साफ दिख रही थी।
कार्तिक ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया है।
बयान
कार्तिक ने नहीं खाया मांसाहारी खाना
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में ट्रेनर त्रिदेव पांडे ने बताया कि 'चंदू चैंपिन' के लिए कार्तिक ने अपने खान-पान में काफी बदलाव किए थे।
उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए लोगों ने कार्तिक को मांसाहारी खाना खाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
त्रिदेव ने कहा, "कार्तिक केवल अंडा खाते हैं। कई लोग सुझाव दे रहे थे कि वह मांसाहारी खाना शुरू कर दे, लेकिन उन्होंने मेरी सलाह मानी। उन्होंने शाकाहारी खाना खाकर बॉडी बनाई है।"
चंदू चैंपियन
14 जून को रिलीज होगी 'चंदू चैपियन'
'चंदू चैपियन' फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत का किरदार निभाया है। यह फिल्म अगले महीने यानी जून में 14 तारीख को टिकट खिड़की पर रिलीज होगी।
भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
बता दें, फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।