कार्तिक आर्यन ने चचेरे भाई की शादी में किया भोजपुरी गाने पर डांस, वीडियो वायरल
कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म 'शहजादा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। इस बीच कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने चचेरे भाई की शादी में भोजपुरी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह अपनी बहन कृतिका तिवारी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भोजपुरी के सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
'शहजादा' का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन
गौरतलब है कि कार्तिक की 'शहजादा' 17 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक दिए 7 दिन बीत चुके हैं और फिल्म में एक हफ्ते में महज 26.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म के लिए अपनी लागत तक निकालना भी मुश्किल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। 'शहजादा' तेलुगु फिल्म 'अला वैकुण्ठपुरामुलू' का हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में थे।