
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग शुरू, कार्तिक आर्यन का नया लुक वायरल
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन आने वाले समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में दिखेंगे। 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' भी इन्हीं में से एक है।
समीर विद्वांस इस फिल्म के निर्देशक तो करण जौहर निर्माता हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसका मुहूर्त शॉट यूरोप में शूट किया गया।
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के लिए कार्तिक ने अपना लुक बदल लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तस्वीरें
कार्तिक ने साझा कीं तस्वीरें
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के लिए कार्तिक ने अपने बड़े-बड़े बाल कटवा लिए हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका नया लुक देखने को मिल रहा है। उन्होंने लिखा, 'रे रेडी है।'
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की बात करें तो यह 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसमें कार्तिक की जोड़ी शरवरी या अनन्या पांडे में से किसी एक के साथ बन सकती है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए तस्वीरें
Ray is Raydyyyy #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri 🫰 pic.twitter.com/hkT4QyzWSl
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 23, 2025