Page Loader
'है जवानी तो इश्क होना है' में आएगा 'चुनरी चुनरी' गाने का नया वर्जन, भड़के प्रशंसक
'है जवानी तो इश्क होना है' में आएगा 'चुनरी चुनरी' गाने का नया वर्जन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

'है जवानी तो इश्क होना है' में आएगा 'चुनरी चुनरी' गाने का नया वर्जन, भड़के प्रशंसक

May 23, 2025
06:27 pm

क्या है खबर?

जब से डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर की तिकड़ी नजर आएगी। अब 'है जवानी तो इश्क होना है' के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है, जिसमें वरुण-पूजा और मृणाल को 'चुनरी चुनरी' गाने के रीमिक्स संस्करण पर नाचते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो

'है जवानी तो इश्क होना है' में फिल्म 'बीवी नंबर 1' के हिट गाने 'चुनरी चुनरी' को नए अंदाज में पेश किया जाएगा। साल 1999 में आई इस फिल्म के गाने को सलमान खान और सुष्मिता सेन के साथ फिल्माया गया था। फिल्म के सेट से लीक हुए वीडियो में वरुण, पूजा और मृणाल एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को रेमो डिसूजा कोरियोग्राफ कर रहे हैं, जिन्हें वीडियो में भी देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

प्रतिक्रिया

वरुण से निराश हुए प्रशंसक 

वायरल वीडियो को देख यूजर भड़क गए हैं। एक ने लिखा, 'नहीं, कृपया इसे बंदे करो।' एक लिखते हैं, 'नहीं, नहीं... ये नहीं हो सकता। मैं ये फिल्म नहीं देखूंगा।' एक ने लिखा, 'गाने का सत्यानाश और फिल्म का भी।' एक यूजर ने नाराजगी जताई और लिखा, 'इस गाने को बर्बाद न करें। हाथ जोड़ता हूं।' बता दें, यह एक बड़े बजट की कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है।

रिलीज तारीख

फिल्म की रिलीज तारीख आई सामने 

'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 10 अप्रैल, 2026 को दर्शकों के बीच आएगी। वरुण ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'परेशानी दोगुनी, मजा तिगुना। जब...'है जवानी तो इश्क होना है' 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' मौनी रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट