'डेली बेली' के निर्देशक अभिनय देव की डेब्यू सीरीज में दिखेंगी करिश्मा कपूर
दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में रूपहले पर्दे पर छाई हुई थीं। उनके डांस, अंदाज और एक्टिंग का हर कोई मुरीद था। वह कई सुपरहिट फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं। अब करिश्मा के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। वह 'डेली बेली' के निर्देशक अभिनय देव की डेब्यू सीरीज में नजर आने वाली हैं। फिलहाल इस सीरीज का शीर्षक तय नहीं किया गया है।
अगले महीने शुरू होगी सीरीज की शूटिंग
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा निर्देशक अभिनय की डेब्यू सीरीज में दिखाई देंगी। यह सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। सीरीज में करिश्मा एक डरावनी स्थिति में फंसी मजबूत इरादों वाली महिला की भूमिका निभाती हुई दिखेंगी। इस सीरीज की शूटिंग अगले महीने शुरू हो सकती है। सीरीज की कहानी महिला केंद्रित होगी, जिसमें करिश्मा को दमदार भूमिका में देखा जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
दिग्गज अभिनेत्री हेलेन भी होंगी सीरीज का हिस्सा
करिश्मा के अलावा अभिनय की इस सीरीज में दिग्गज अभिनेत्री हेलेन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस प्रोजेक्ट के साथ वह एक दशक बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करेंगी। उन्हें आखिरी बार 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरोइन' में देखा गया था। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। खास बात यह है कि इस फिल्म में करिश्मा की बहन और अभिनेत्री करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
काफी समय से OTT प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे थे अभिनय
फिल्ममेकर अभिनय पिछले कुछ सालों से OTT स्पेस पर किस्मत आजमाने के बारे में विचार कर रहे थे। अब लगता है कि करिश्मा को साथ लेकर वह OTT पर अपनी नई शुरुआत करेंगे। निर्देशक अभिनय इससे पहले अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय खन्ना और सुनील ग्रोवर के साथ 'आंखें' के सीक्वल पर काम कर रहे थे, लेकिन अमिताभ के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
करिश्मा ने 2020 में 'मेंटलहुड' के जरिए किया था OTT डेब्यू
करिश्मा ने 2020 में ऑल्ट बालाजी और ZEE5 की सीरीज 'मेंटलहुड' के साथ अभिनय में अपनी वापसी की थी। यह OTT पर उनका डेब्यू प्रोजेक्ट था। हालांकि, इस सीरीज के जरिए वह दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रहीं। करिश्मा ने 'कुली नंबर 1', 'राजा बाबू', 'राजा हिन्दुस्तानी' और 'दिल तो पागल है' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने एक्टिंग का तड़का लगाया है। गोविंदा के साथ करिश्मा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
करिश्मा को बॉलीवुड में 30 साल से अधिक समय हो गए हैं। वह उस खानदान से संबंध रखती हैं, जिनका लगभग पूरा परिवार फिल्मों में छाया हुआ है। इस अदाकारा ने 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड की फिल्मों में कदम रखा था।