
क्या जल्द OTT पर डेब्यू करेंगे अभिनेता गोविंदा?
क्या है खबर?
एक दौर था जब गोविंदा के स्टारडम का जादू चलता था। इस अभिनेता के डांस, कॉमेडी और अंदाज ने हर किसी को प्रभावित किया था।
भले ही फिल्मों में उनकी उपस्थिति कम हो गई हो, लेकिन वह रियलिटी शोज की शोभा बढ़ाते रहते हैं।
अब चर्चा चल रही है कि गोविंदा बड़े पर्दे के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने वाले हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह OTT पर कदम रखना चाहेंगे।
रिपोर्ट
OTT स्पेस को एक्सप्लोर करना पसंद करूंगा- गोविंदा
ZEE न्यूज को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने OTT डेब्यू को लेकर खुलासा किया है।
गोविंदा ने कहा, "जब से हमने शुरुआत की है, समय निश्चित रूप से बदल गया है। चीजें ऐसे विकसित हुई हैं, जहां आज OTT प्लेटफॉर्म पर सफलता को गढ़ा जा रहा है। OTT सभी प्रकार के कलाकारों के लिए एक मंच है और मैं वास्तव में एक अभिनेता के रूप में OTT स्पेस को एक्सप्लोर करना पसंद करूंगा।"
उपाधि
हाल में गोविंदा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
हाल में सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए गोविंदा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली है। 'वर्ल्ड एनआरआई कल्चरल एंड सोशल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका' ने गोविंदा को जनवरी में इस उपाधि से सुशोभित किया था।
गोविंदा के अलावा उनके भाई और अभिनेता कीर्ति कुमार को भी इससे सम्मानित किया गया था।
गोविंदा के जुहू स्थिति बंगले में यह सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ था। यह सम्मान निश्चित रूप से गोविंदा के लिए यादगार रहेगा।
करियर
आखिरी बार 2019 में 'रंगीला राजा' में दिखे थे गोविंदा
हाल के दिनों में गोविंदा का जादू फीका हो गया है। उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था।
गोविंदा के करियर की शुरुआत फिल्म 'इल्जाम' से हुई थी, जो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। उन्होंने कई टीवी शोज की शोभा भी बढ़ाई है।
इस अभिनेता को चार बार ZEE सिने अवॉर्ड, एक बार फिल्म फेयर स्पेशल अवॉर्ड और एक बार फिल्म फेयर का बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड मिल चुका है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गोविंदा के पिता ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की सलाह दी थी। 1999 में BBC न्यूज ऑनलाइन पोल में गोविंदा को स्क्रीन पर दुनिया का दसवां सबसे बड़ा सितारा चुना गया था। बता दें कि गोविंदा भारतीय शास्त्रीय नृत्य से भी प्रशिक्षित हैं।
कलाकार
ये कलाकार भी रख चुके हैं OTT पर कदम
हाल में अजय देवगन ने 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है। यह सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।
माधुरी दीक्षित ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द फेम गेम' के जरिए अपना OTT डेब्यू किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिछले साल 'शेरशाह' से डिजिटल जगत में कदम रखा था।
कृति सैनन ने 'मिमी' के जरिए, तो कार्तिक आर्यन ने 'धमाका' के साथ OTT पर अपनी शुरुआत की थी।