करीना कपूर की इन फिल्मों ने IMDb पर दिखाया कमाल, मिली है जबरदस्त रेटिंग
करीना कपूर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता तो निर्माता एकता कपूर हैं, वहीं खास बात है कि करीना फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। बहरहाल, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इसी बीच आइए करीना की उन फिल्मों के बारे में जानें, जिन्हें IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।
'3 इडियट्स'
करीना की यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को चीन में भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। चीनी सिनेमाघर खचाखच भरे हुए थे। इस फिल्म ने चीन में महज 2 हफ्तों में 11 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद '3 इडियट्स' को IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है।
'ओमकारा'
साल 2006 में आई इस सुपरहिट फिल्म में करीना कपूर, अजय देवगन, सैफ अली खान और विवेक ओबरॉय जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 26 करोड़ रुपये था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रुपये की कमाई की थी। IMDb पर इसे 8.0 रेटिंग मिली है।
'बजरंगी भाईजान'
करीना के करियर की शानदार फिल्मों में 'बजरंगी भाईजान' भी शामिल है और यह भी उनकी उन फिल्मों में शुमार है, जिसे IMDb पर शानदार रेटिंग मिली है। 8.1 रेटिंग वाली इस फिल्म में करीना सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आई थीं। 75 से 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 916 करोड़ रुपये कमाए थे। डिज्नी+हॉटस्टार पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
'जब वी मेट'
करीना की बेहतरीन फिल्मों की सूची 'जब वी मेट' के बिना अधूरी है। शाहिद कपूर के साथ करीना की जोड़ी ने इस फिल्म में धमाल मचा दिया था। एक तरफ जहां फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई, वहीं इसमें करीना के डायलॉग और शाहिद के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया। इस फिल्म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।