
फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' से करीना कपूर ने दिखाई अपनी नई झलक, बताया कब आएगा ट्रेलर
क्या है खबर?
करीना कपूर पिछले काफी समय से फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म से उनके कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिसके बाद उनकी इस फिल्म की रिलीज को लेकर लोगों की उत्सकुता बढ़ गई है।
हाल ही में फिर करीना ने फिल्म से अपनी झलक सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को दिखाई। इसी के साथ अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनकी इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हो रहा है।
पोस्टर
संदिग्ध नजरों से किसी को देखती नजर आईं करीना
करीना ने जो नया पोस्टर फिल्म से साझा किया है, इसमें उनका लुक एकदम अलग है। उनका गंभीर अवतार देखने को मिल रहा है। वह किसी को संदिग्ध नजरों से देख रही हैं।
पोस्टर साझा कर करीना ने लिखा, 'ट्रेलर कल (3 सितंबर) आएगा, मिलते हैं।'
हाल ही में निर्माताओं ने इस फिल्म का पहला गाना 'साडा प्यार टूट गया' रिलीज किया था, जो एक जासूस के रूप में उनके किरदार के अलग-अलग रंग सामने लाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Where others see dead ends, she finds breakthroughs! #TheBuckinghamMurders Trailer Out Tomorrow.
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) September 2, 2024
Only in cinemas on 13th September.#KareenaKapoorKhan #ShobhaKapoor @EktaaRKapoor @mehtahansal @MahanaFilms @ranveerbrar @sarahjanedias03 @PrabhleenSandhu #AnirudhKSharma pic.twitter.com/Kla9UK6Rnp
कहानी
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म से करीना बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रही हैं। फिल्म जसमीत भामरा की कहानी है, जो एक जासूस और मां है, जिसे अपने बच्चे को खोने के बाद 'बकिंघमशायर' में एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करनी है, रहस्यों के जाल में उतरना है, जहां छोटे शहर का लगभग हर व्यक्ति संदिग्ध बन जाता है।
फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता तो निर्माता एकता कपूर हैं।
'बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।