रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में करीना कपूर की एंट्री, जानिए फिल्म से जुड़ा हर अपडेट
रोहित शेट्टी पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रशंसक भी सिंघम' फ्रेंचाइजी की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था तो अब इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, अब करीना कपूर के रोहित के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म का हिस्सा बनने की खबरें हैं। आइए फिल्म से जुड़ी हर अपडेट जानते हैं।
दीपिका के बाद करीना बनीं फिल्म का हिस्सा
'सिंघम अगेन' के साथ रोहित कॉप यूनिवर्स का विस्तार कर रहे हैं और यह यूविवर्स की पांचवी फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण के फिल्म में लेडी सिंघम के रूप में शामिल होने के बाद अब करीना कपूर भी इसका हिस्सा बनने जा रही हैं। करीना की 'सिंघम' फ्रेंचाइजी में यह पहली फिल्म नहीं होगी क्योंकि वह 2014 में आई 'सिंघम रिटर्न्स' का हिस्सा रह चुकी हैं। 'सिंघम रिटर्न्स' में वह अवनी के किरदार में नजर आई थीं।
मुख्य भूमिका में नजर आएंगी करीना
मिड-डे के सूत्र के मुताबिक, करीना 'सिंघम अगेन' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह 'सिंघम रिटर्न्स' वाली अवनी की अपनी भूमिका में फिर से दिखेंगी या उनका किरदार पूरी तरह से अलग होगा। करीना के किरदार को अभी गुप्त रखा जा रहा है और टीम की योजना 2023 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है। 2022 में रोहित भी इसी साल शूटिंग शुरू करने की बात कह चुके हैं।
फिल्म की रिलीज में हुआ बदलाव
'सिंघम अगेन' को लेकर पहले जानकारी सामने आई थी कि यह 2024 दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। अब यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। ऐसा दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की रिलीज के साथ हो रहे टकराव से बचाने के लिए किया गया है। बता दें कि 2012 में आई 'सिंघम रिटर्नस' भी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थी।
कब हुई कॉप यूनिवर्स की शुरुआत
रोहित के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय देवगन के साथ 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। इसके बाद 2014 में अजय अभिनीत 'सिंघम रिटर्न्स', 2018 में रणवीर सिंह अभिनीत 'सिम्बा' और 2020 में अक्षय कुमार अभिनीत 'सूर्यवंशी' के साथ यूनिवर्स बड़ा होता चला गया। अब 'सिंघम अगेन' 15 अगस्त, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा रोहित सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ OTT की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं।
इन फिल्मों का हिस्सा हैं करीना
करीना आखिरी बार आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। हाल ही में अभिनेत्री ने हंसल मेहता की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह जासूस की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा करीना कृति सैनन और तब्बू के साथ 'द क्रू' का हिस्सा हैं। वह विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ सुजॉय घोष की 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' से OTT पर भी कदम रखेंगी।