करीना ने 'प्रेग्नेंसी बाइबल' मामले में अदालत में दिया जवाब, बोलीं- किसी को ठेस नहीं पहुंचाई
करीना कपूर ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' पर उठे विवाद को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया है। करीना की तरफ से उनके वकील दिव्य कृष्ण बिलैया ने अदालत को बताया कि किताब के शीर्षक में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों या फिर किसी को ठेस पहुंचे। करीना पर आरोप है कि उन्होंने किताब के शीर्षक 'प्रेग्नेंसी बाइबल' के जरिए ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
अगले हफ्ते होगी सुनवाई
'प्रेग्नेंसी बाइबिल' विवाद मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होनी है। किताब के शीर्षक से धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहकर क्रिस्टोफर एंथनी ने अदालत में याचिका दायर की थी। बता दें कि करीना की यह किताब 9 अगस्त को लॉन्च हुई थी। इसमें करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को साझा किया है। तैमूर और जेह के बाद करीना ने इस किताब को अपना तीसरा बच्चा बताया था। मालूम हो कि 'बाइबल' ईसाई धर्म की प्रमुख किताब है।
इस फिल्म में नजर आएंगी करीना
करीना को आखिरी बार तब्बू और कृति सैनन के साथ फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसने 89.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आने वाले दिनों में करीना एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' में दिखाई देंगी। यह फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में करीना एक दमदार पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी।