
करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
करीना कपूर को आखिरी बार तब्बू और कृति सैनन के साथ फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसने 89.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इससे पहले करीना फिल्म 'जाने जान' में नजर आई थीं। आने वाले दिनों में करीना एक और मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' में दिखाई देंगी, जिसका टीजर रिलीज हो गया है।
इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
द बकिंघम मर्डर
13 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'द बकिंघम मर्डर' 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में करीना एक दमदार पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी।
'द बकिंघम मर्डर्स' एक जासूस मां जसमीत भामरा की कहानी है, जो इंग्लैंड के एक छोटे शहर में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करती है।
हंसल मेहता ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म का निर्माण करीना ने एकता कपूर के साथ मिलकर किया है।
ट्विटर पोस्ट
'द बकिंघम मर्डर' का टीजर हुआ रिलीज
KAREENA - EKTAA - HANSAL MEHTA: ‘THE BUCKINGHAM MURDERS’ TEASER IS HERE… 13 SEPT RELEASE... Looks intriguing... #KareenaKapoorKhan and director #HansalMehta collaborate for the first time... Team #TheBuckinghamMurders unveils the teaser of the mystery-thriller.… pic.twitter.com/pLwmbo2JSB
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2024